आपके जेब में रखी 500 की नोट नकली तो नहीं, आरबीआई का खुलासा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की जिसमें कुछ नए खुलासे सामने आए। इस रिपोर्ट में तमाम ऐसी जानकारियां हैं जो आपको जानना बेहद जरूरी है।

हाइलाइट

  • आपके जेब में रखी 500 की नोट नकली तो नहीं, आरबीआई का खुलासा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की जिसमें कुछ नए खुलासे सामने आए। इस रिपोर्ट में तमाम ऐसी जानकारियां हैं जो आपको जानना बेहद जरूरी है। आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बाजार में ₹500 और ₹20 की नकली नोटों का चलन बढ़ा है। पिछले वर्ष के मुताबिक इस वर्ष बाजार में ₹500 और ₹20 के नकली नोट ज्यादा देखने को मिले। ₹500 के नकली नोटों में 14.4% की वृद्धि हुई तो वही ₹20 कि नकली नोटों की संख्या में 8.4% की वृद्धि देखने को मिली।

₹10 और ₹100 के नकली नोटों में कमी

बाजार में ₹10 और ₹100 के नकली नोटों का चलन जारी है लेकिन पिछले वर्षों की तुलना में इनमें गिरावट देखी जा रही है। ₹10 के नकली नोटों के चलन में पिछले वर्ष की तुलना में 11.6% की कमी आई तो वहीं दूसरी तरफ ₹100 के नकली नोटों में 14.7% की कमी देखने को मिली।

₹2000 के नकली नोट बढ़े 

आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि बाजार में 500 के साथ-साथ ₹2000 के नकली नोटों की संख्या बढ़ी है। हालांकि ₹2000 के नोटों को लेकर आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आरबीआई ने इन्हें वापस लेने का आदेश पहले ही जारी कर दिया है। जिसके पास ₹2000 की नोट हैं वह आरबीआई के नियमों के मुताबिक नजदीकी बैंकों में जाकर उन्हें बदल सकते हैं। 

कम हो सकती है महंगाई

आरबीआई की सालाना रिपोर्ट में महंगाई कम होने की उम्मीद जताई गई है। मजबूत व्यापक आर्थिक नीतियों और जींस कीमतों में नरमी के चलते देश में इस वर्ष वृद्ध गति बरकरार रहने की संभावना है। मुद्रास्फीति में कमी की उम्मीद से भी वार्षिक महंगाई कम होने का अनुमान है। हालांकि एक ओर यह भी आशंका जताई गई अगर वैश्विक पटल पर अस्थिरता राजनीतिक तनाव आदि देखने को मिला तो उसका असर भारत पर भी पड़ सकता है।

calender
31 May 2023, 02:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो