भारत ग्लोबल डेवलपर्स: निवेशकों ने 1 लाख को बना दिया 2 करोड़, क्या आप भी इसका हिस्सा बनेंगे

अगर आपने भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर में पहले निवेश किया था, तो आज आपका पैसा 200 गुना बढ़ चुका होगा! एक समय था जब इस स्टॉक की कीमत महज 7 रुपए थी, लेकिन अब ये 1400 रुपए के पार जा चुका है. 3 महीने में 590% का रिटर्न, लगातार 15 दिन तक अपर सर्किट और बोनस शेयरों की घोषणा ने इस स्टॉक को पूरी तरह से हिट बना दिया है. क्या आप भी जानना चाहते हैं इस चमत्कारी स्टॉक का राज पूरा माजरा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

calender

Indian Global Developers: शेयर बाजार में हर किसी को ऐसे स्टॉक्स की तलाश रहती है, जो अचानक से तगड़ा रिटर्न दे जाएं और आपकी मेहनत की कमाई कुछ ही समय में बढ़ाकर लाखों में तब्दील कर दे. ऐसा ही एक चमत्कारी स्टॉक है भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड. यह शेयर कभी 7 रुपए के आस-पास था, लेकिन आज इसकी कीमत 1400 रुपए से भी ज्यादा हो चुकी है.

भारत ग्लोबल डेवलपर्स का चमत्कारी सफर

भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड एक IT और नेटवर्किंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी है. जब इस कंपनी के शेयर की कीमत सबसे निचले स्तर यानी 6.90 रुपए तक पहुंची थी, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह शेयर कभी इतना बड़ा रिटर्न देगा. लेकिन इस कंपनी ने अपनी रणनीतियों में बदलाव किया और अब इस शेयर की कीमत 1401.10 रुपए तक पहुंच चुकी है. यानी, अगर आपने 1 लाख रुपए का निवेश उस समय किया था, तो आज वो रकम 2 करोड़ रुपए में बदल चुकी है!

लगातार 15 दिन तक लगने वाला अपर सर्किट

भारत ग्लोबल डेवलपर्स का शेयर हाल के दिनों में लगातार ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है. इस शेयर ने 15 दिनों से लगातार अपर सर्किट लगा लिया है और इसमें करीब 112% का रिटर्न देखा गया है. इसका मतलब, इस शेयर ने सिर्फ 15 दिनों में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है.

590% रिटर्न सिर्फ 3 महीने में

अब बात करें इस स्टॉक के पिछले तीन महीनों की, तो भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने अपने निवेशकों को 590% का तगड़ा रिटर्न दिया है. एक महीने में तो इस शेयर ने 31% का रिटर्न दिया है. जब एक साल की बात की जाती है, तो यह शेयर करीब 5500% तक बढ़ चुका है. ऐसे में यह स्टॉक निवेशकों के लिए किसी सोने से कम नहीं है!

बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट ने बढ़ाया उत्साह

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के बोर्ड ने हाल ही में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. 8:10 के अनुपात में बोनस शेयर दिए जाएंगे, यानी हर 10 शेयरों के बदले 8 नए बोनस शेयर दिए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का भी फैसला लिया है. इन फैसलों ने निवेशकों का उत्साह और बढ़ा दिया है और इसी वजह से शेयर की कीमत में और भी तेजी आई है.

दुबई सबसिडरी को मिला बड़ा ऑर्डर

भारत ग्लोबल डेवलपर्स की एक और खुशखबरी यह रही कि उनकी दुबई स्थित सबसिडरी को हीरे, माणिक, पन्ना और नीलम की प्रोसेसिंग और सप्लाई के लिए 251 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की खबर से भी शेयर में और तेजी देखने को मिली. भारत ग्लोबल डेवलपर्स का यह सफर एकदम आश्चर्यजनक रहा है. इसने निवेशकों के लिए बहुत अच्छा रिटर्न दिया है. अगर आपने इस स्टॉक में समय रहते निवेश किया था, तो आज आपकी मेहनत की कमाई लाखों में तब्दील हो चुकी होगी. अब आने वाले दिनों में इस शेयर से और अधिक फायदे की उम्मीद की जा सकती है, खासकर जब बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जैसी घोषणाओं का असर दिखेगा. First Updated : Saturday, 23 November 2024