Aadhaar Card : UIDAI ने आधार कार्ड धारकों को किया अलर्ट, यहां पर शेयर न करें डॉक्यूमेंट्स
Aadhaar Card Holders : UIDAI ने एक्स पर एक पोस्ट की जिसमें लिखा कि वह कभी भी आधार अपडेट करने के लिए ईमेल या वॉट्सऐप के माध्यम से डॉक्यूमेंट्स नहीं मांगता है.
UIDAI Arlet : आधार कार्ड देश के किसी भी नागरिक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं, बैंक से जुड़े काम, टिकट बुकिंग जैसे तमाम कामों के लिए किया जाता है. आधार कार्ड को समय-समय पर अपडेट करवाना जरूरी होता है. आधार अपडेट करवाने के लिए कई बार कार्ड धारक वॉट्सऐप और ईमेल पर अपने डॉक्यूमेंट्स शेयर कर देते हैं. ऐसा करना आपके लिए परेशानी पैदा कर सकता है. UIDAI ने इस संबंध में बड़ी जानकारी दी है जिसे नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है.
UIDAI ने जारी किया अलर्ट
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड धारकों को चेतावनी दी है. UIDAI ने एक्स पर एक पोस्ट की जिसमें लिखा कि वह कभी भी आधार अपडेट करने के लिए ईमेल या वॉट्सऐप के माध्यम से डॉक्यूमेंट्स नहीं मांगता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि यह धोखाधड़ा का नया तरीका है. ऐसे में आप अपना आधार अपडेट करना चाहते हैं तो हमेशा My Aadhaar Portal का उपयोग करें. इसके अलावा आप ऑफलाइन आधार केंद्र पर भी जाकर आधार अपडेट करवा सकते हैं.
#BewareOfFraudsters
— Aadhaar (@UIDAI) August 17, 2023
UIDAI never asks you to share your POI/ POA documents to update your #Aadhaar over Email or Whatsapp.
Update your Aadhaar either online through #myAadhaarPortal or visit Aadhaar centers near you. pic.twitter.com/QZlfOnBp54
ऑनलाइन ऐसे करें अपडेट
• UIDAI ने 10 साल पुराने आधार को अपडेट करने के लिए कहा है.
• इसके लिए फ्री सुविधा दी गई है. 14 सितंबर, 2023 के बाद आपको पैसे देकर आधार अपडेट करवाना होगा.
• आधार अपडेट करने के लिए सबसे पहले https:/myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं.
• अपना आधार नंबर डालें और आधार अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें.
• रजिस्टर मोबाइल नंबर पप आए ओटीपी को दर्ज करें.
• इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपडेट करें, इसके लिए आपको एड्रेस प्रूफ दिखाना होगा.
• फिर वेरिफाई करें और प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी व प्रूफ ऑफ एड्रेस के ऑप्शन को चुनें.
• एड्रेस प्रूफ की कॉपी स्कैन करके सबमिट करें.
• इसके बाद आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा.