Share Market में अडानी ग्रुप की धमाकेदार वापसी, निवेशकों को मिली राहत की सांस, अमेरिकी सरकारी विभाग ने लगाए गंभीर आरोप 

Adani Group:  अलोचनाओं का सामना करते हुए अडानी ने एक वार फिर सभी को चौंका दिया है.शेयर मार्केट में शानदार वापसी करते हुए उन लोगों को अडानी ग्रुप ने राहत दी है जिन्होंने इस ग्रुप के शेयरों पर बहुत पैसा लगा दिया था.अडानी के शेयरों में जो तेजी आई है इससे शेयर बाजार में मजबूती और निवेशकों को ठंडी सांस आई है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Adani Group Share Market: सबके को हैरान कर कर अड़ानी समूह की कंपनियों ने शेयरों मार्केट में दमदार वापसी की है.इसके कारण ही इस सूमह की 6 कंपनियों के शेयरों ने भारी छलांग लगाई.जो पहले दिन डाउन चले गए थे. इन शेयरों में हैरानी जनक 1.51 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई. अडानी के जिन शेयरों में उछाल आया उनमें अडानी टोटल गैस और एनडीटीवी के शेयर शामिल किए गए हैं.इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी पावर के शेयरों में गिरावट भी आई है.

 अडानी ग्रुप पर अमेरिकी आरोपों का असर और खंडन

इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी सरकारी विभाग ने अडानी समूह पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद समूह के शेयरों में भारी गिरावट आई थी.अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया था कि गौतम अडानी और उनके समूह ने सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने की योजना बनाई थी.हालांकि, अडानी समूह ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए उन्हें निराधार बताया और कहा कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.

शेयर बाजार में तेज उछाल

शेयर बाजार में शुक्रवार को एक जबरदस्त तेजी देखी गई.बीएसई सेंसेक्स ने 1,961.32 अंक यानी 2.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,117.11 अंक पर बंद हुआ.यह स्तर फिर से 79,000 अंक के पार पहुंच गया.कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 2,062.4 अंक तक चढ़ गया था.वहीं, निफ्टी ने भी 557.35 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक पर बंद किया.सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर लाभ में रहे, जिससे निवेशकों को अच्छा लाभ हुआ.

निवेशकों के बीच घरेलू और वैश्विक समर्थन

किस्मत बाले गौतम अडानी जिन पर यूएसए के सरकारी विभाग ने गंभीर आरोप लगाए थे. पर इस ग्रुप ने अपनी काबलियत से अमेरिका के उस विभाग को ऐसा तमाचा मारा जो वह सारी उम्र याद रखेगा. बाजार में इस तेजी का मुख्य कारण घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) द्वारा की गई लिवाली और अमेरिकी बाजार में देखी गई सकारात्मक रुझान था.

विदेशी निवेशकों का भरोसा भी बाजार को मजबूती प्रदान कर रहा था.निवेशकों ने निचले स्तरों पर चौतरफा खरीदारी की, जिससे बाजार में तेजी आई.कुल मिलाकर, शुक्रवार का दिन शेयर बाजार और अडानी समूह के लिए एक अच्छा संकेत साबित हुआ, जहां गिरावट के बाद तेजी आई और निवेशकों को राहत मिली.

calender
22 November 2024, 07:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो