Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पिछले तीन कारोबारी दिनों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. कुछ शेयरों ने 50% से अधिक की तेजी दर्ज की है. इस उछाल के पीछे कंपनी द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दी गई सफाई और ग्लोबल निवेशकों का भरोसा मुख्य कारण माने जा रहे हैं.
बुधवार को अडानी ग्रीन एनर्जी ने स्पष्ट किया कि गौतम अदाणी, सागर अडानी और वरिष्ठ कार्यकारी विनीत जैन के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) के लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप "गलत" हैं. हालांकि, कंपनी ने स्वीकार किया कि अधिकारियों पर प्रतिभूति और वायर धोखाधड़ी सहित अन्य तीन आरोप भी हैं. इसके बावजूद शेयर बाजार में ग्रुप की कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी टोटल गैस के शेयरों में 22% तक की तेजी आई. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर बुधवार, 27 नवंबर को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 870.25 रुपये से 54% चढ़े. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 20% बढ़कर 896.75 रुपये तक पहुंच गए, जो बुधवार के 588 रुपये के निचले स्तर से 48% की रिकवरी है. अडानी टोटल गैस के शेयरों ने 7% की तेजी के साथ 862 रुपये तक का स्तर छू लिया, जो बुधवार के 572.55 रुपये के निचले स्तर से 51% ऊपर है.
एनएसई और बीएसई पर अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में लगभग 23 मिलियन इक्विटी शेयरों का सौदा हुआ. वहीं, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के 28.4 मिलियन शेयरों का व्यापार हुआ.
कॉरपोरेट गवर्नेंस और रिश्वत के आरोपों के बावजूद जापान के बड़े बैंक अडानी ग्रुप के साथ अपने करार को जारी रखने की योजना में हैं. जापान का Mizuho Financial Group का मानना है कि हालिया विवाद का असर दीर्घकालिक नहीं रहेगा और ग्रुप को सपोर्ट जारी रहेगा. Barclays ने भी अडानी ग्रुप पर अपने भरोसे का इजहार किया है.
ग्लोबल फर्म्स और जापानी बैंकों के अडानी ग्रुप के प्रति सकारात्मक रुख ने निवेशकों को विश्वास दिलाया है. इसके परिणामस्वरूप, ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. First Updated : Friday, 29 November 2024