हिंडनबर्ग की दुकान हुई बंद, रॉकेट की रफतार से भागे अडानी के सभी शेयर

Adani Share: अडानी ग्रुप को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाने वाली शॉर्ट-सेलर कंपनी हिंडनबर्ग अब बंद हो चुकी है. इस खबर के बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में तेज़ी देखी गई. 2023 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप पर टैक्स हेवन के दुरुपयोग और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए थे, जिन्हें अडानी ग्रुप ने खारिज किया था.

calender

Adani Share: दो साल पहले, अडानी ग्रुप को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाने वाली शॉर्ट-सेलर कंपनी हिंडनबर्ग अब बंद हो चुकी है. इस खबर के बाद शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के सभी शेयरों ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है. बाजार में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, और यह तेजी हर निवेशक के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है.

2023 में जनवरी महीने में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को गहरा झटका दिया था. इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर टैक्स हेवन का गलत इस्तेमाल करने और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को खारिज किया था. अब, हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन द्वारा कंपनी को बंद करने के ऐलान ने अडानी ग्रुप के शेयरों में नई जान डाल दी है.

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी का कारण

गुरुवार को शेयर बाजार ने बड़े गैपअप के साथ शुरुआत की. ओपनिंग बेल के साथ ही निफ्टी 164 अंकों की तेजी के साथ 23,377 के स्तर पर खुला, जबकि सेंसेक्स 595 अंकों की बढ़त के साथ 77,319 के स्तर पर पहुंचा. खासतौर पर अडानी ग्रुप के शेयरों में यह तेजी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग के बंद होने की खबर के बाद देखी गई. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप को हुए नुकसान से उबरने में काफी समय लगा था. अब, कंपनी के बंद होने की खबर ने शेयरधारकों का विश्वास फिर से बहाल कर दिया है.

किन कंपनियों के शेयरों में दिखी उछाल?

अडानी ग्रुप के शेयरों में हिंडनबर्ग कंपनी के बंद होने की खबर के बाद जोरदार तेजी देखी गई. Adani Power का शेयर 578.95 रुपये पर 5.37% बढ़ा, जबकि Adani Green Energy 1,092.90 रुपये पर 5.59% चढ़ा. Adani Ports 1,167.80 रुपये पर 3.45% और Adani Energy Solutions 800.35 रुपये पर 2.59% की तेजी के साथ बंद हुआ. Adani Total Gas 689.00 रुपये पर 4.04%, Ambuja Cements 541.70 रुपये पर 4.31%, ACC Ltd 2,041.25 रुपये पर 3.64%, और NDTV का शेयर 153.60 रुपये पर 4.56% की उछाल के साथ कारोबार करता नजर आया.

हिंडनबर्ग के बंद होने का ऐलान

हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नाथन एंडरसन ने बीती रात अपनी कंपनी को बंद करने की घोषणा की. यह वही कंपनी है, जिसकी 2023 में आई रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को गहरे वित्तीय संकट में डाल दिया था. इस ऐलान के बाद से ही शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयरों ने रॉकेट की रफ्तार पकड़ ली है.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

विशेषज्ञों का मानना है कि हिंडनबर्ग के बंद होने से अडानी ग्रुप के शेयरों में निवेशकों का भरोसा फिर से मजबूत हुआ है. यह खबर न केवल अडानी ग्रुप के लिए बल्कि पूरे भारतीय बाजार के लिए सकारात्मक संकेत दे रही है. First Updated : Thursday, 16 January 2025