एयर इंडिया और एयर न्यूजीलैंड के बीच समझौता, भारत-न्यूजीलैंड यात्रा को और भी आसान बनाएगा नया कदम

मुंबई में एयर न्यूजीलैंड और एयर इंडिया ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया, जिसके तहत दोनों एयरलाइनों ने 16 मार्गों पर कोडशेयर साझेदारी स्थापित की है. ये साझेदारी दोनों देशों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. भविष्य में, 2028 तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की संभावना भी जताई गई है.

मुंबई में एयर न्यूजीलैंड और एयर इंडिया ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इस मौके पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन समेत कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दोनों एयरलाइनों ने भारतीय और न्यूजीलैंड के बीच यात्रा को सुलभ बनाने के लिए ये कदम उठाया. इस समझौते के तहत दोनों एयरलाइनों ने 16 मार्गों पर कोडशेयर साझेदारी स्थापित की है, जिससे यात्रा करने वालों को अधिक विकल्प और दोनों देशों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी.

ये साझेदारी एयर इंडिया के भारतीय शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई से लेकर सिडनी, मेलबर्न और सिंगापुर के जरिए  एयर न्यूजीलैंड द्वारा संचालित उड़ानों तक यात्रा को आसान बनाएगी. इस कोडशेयर व्यवस्था का उद्देश्य ना केवल दोनों देशों के बीच यात्री कनेक्टिविटी बढ़ाना है, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा देना भी है.

कोडशेयर साझेदारी से बेहतर विकल्प

इस साझेदारी के बाद यात्रियों को एयर इंडिया द्वारा संचालित भारतीय शहरों से सिडनी, मेलबर्न और सिंगापुर होते हुए एयर न्यूजीलैंड की उड़ानों के जरिए ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, वेलिंगटन और क्वींसटाउन तक यात्रा करने का अवसर मिलेगा. इस कोडशेयर व्यवस्था से दोनों देशों के बीच पर्यटन और व्यापारिक संबंधों को मजबूती मिलेगी. समझौते में ये भी उल्लेख किया गया है कि दोनों एयरलाइनों ने 2028 तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने के संभावनाओं पर विचार करने का फैसला लिया है, बशर्ते कि नए विमानों की आपूर्ति और सरकारी नियामक अधिकारियों से अनुमोदन मिल सके.

एयर न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ग्रेग फोरन ने कहा कि भारत एयर न्यूजीलैंड के लिए एक प्रमुख विकास बाजार है और हम दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने के अवसर को लेकर उत्साहित हैं. ये कोडशेयर समझौता एक महत्वपूर्ण पहला कदम है, जो हमारे यात्रियों के लिए अधिक विकल्प प्रदान करता है, जबकि हम भविष्य में सीधी सेवा शुरू करने के संभावनाओं पर काम करेंगे.

एयर इंडिया और एयर न्यूजीलैंड के बीच बढ़ती साझेदारी

एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया के निरंतर रूपांतरण के तहत, हम अपने वैश्विक नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं, जिसमें हमारी एयरलाइनों के साथ-साथ अन्य एयरलाइनों के साथ नए या विस्तारित कोडशेयर समझौते भी शामिल हैं. एयर न्यूजीलैंड के साथ ये साझेदारी हमारे रिश्ते को और गहरा करेगी और यात्रा को सरल बनाएगी.

पर्यटन और व्यापारिक संबंधों को मिलेगा बढ़ावा

इस MoU में पर्यटन न्यूजीलैंड की प्रतिबद्धता भी शामिल है, जो भारतीय बाजार से आने वाले पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने पर जोर दे रहा है. पर्यटन न्यूजीलैंड के अनुसंधान से ये पता चला है कि नई दिल्ली, बैंगलोर और मुंबई के 18 मिलियन लोग न्यूजीलैंड यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, जिससे ये एक महत्वपूर्ण उभरता हुआ बाजार बन गया है. पिछले साल 80,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय यात्री भारत से न्यूजीलैंड आए थे, जो 2019 के मुकाबले 23 प्रतिशत ज्यादा है.

calender
20 March 2025, 11:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो