Air India : एयर इंडिया दुर्गा पूजा में यात्रियों को देगी बड़ी सौगात, फ्लाइट्स में परोसे जाएंगे बंगाली पकवान

Bengali Dishes : एयर इंडिया ने कोलकाता से जाने वाली फ्लाइट्स में यात्रियों के लिए बंगाली डिश परोसने का फैसला किया है. इस मेन्यू में एग चिकन रोल, मटन काशा, फिश कबिराजी जैसे बंगाली व्यंजन शामिल हैं.

calender

Durga Puja 2023 : टाटा ग्रुप की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया की हवाई सेवा का बड़ी संख्या पर लोग इस्तेमाल करते हैं. कंपनी यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा नई-नई योजनाएं शुरू करती है. इस बीच एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए नया मेन्यू पेश किया है. दरअसल देश भर में इन दिनो नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा को बड़े स्तर पर मनाया जाता है. एयर इंडिया ने कोलकाता से जाने वाली फ्लाइट्स में यात्रियों के लिए बंगाली डिश परोसने का फैसला किया है.

यात्रियों को मिलेगी बंगाली डिश

एयर इंडिया ने घोषणा की है कि वह कोलकाता जाने वाली उड़ानों में एयर ट्रैवलर्स को स्पेशल बंगाली पकवान परोसेगी. सोमवार 16 अक्टूबर को कंपनी ने बयान में कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट्स में 21 से 23 अक्टूबर तक बंगाली डिश परोसी जाएंगी. इस मेन्यू में एग चिकन रोल, मटन काशा, फिश कबिराजी और कोरइशुतिर कचोरी जैसे बंगाली व्यंजन शामिल हैं. साथ ही बंगाली मिठाईयां भी मेहमानों को परोसी जाएगी.

अकासा एयर भी पेश करेगी बंगाली डिश

एयर इंडिया की तरह ही अकासा एयर ने भी दुर्गा पूजा के महत्व को देखते हुए बंगाली पकवान परोसने का ऐलान किया है. यह नवरात्रि के आखिरी दिन सप्तमी-अष्टमी और नवमी के दिन बंगाल की स्पेशल डिश परोसने को कहा है. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने भी नवरात्रि के दिनों में सात्विक भोजन यात्रियों को परोसने का ऐलान किया है. जिसमें साबूदाना खिचड़ी, कद्दू की पूरी, सूखे मखानेस मूंगफली आदि चीजें शामिल हैं. जिससे किसी यात्री ने व्रत रखा होगा तो उसे सफर के दौरान खाने-पीने की दिक्कत नहीं होगी. First Updated : Tuesday, 17 October 2023