Airlines : DGCA ने यात्रियों पर लिया बड़ा एक्शन, तीन साल में 166 पैसेंजर्स को किया नो फ्लाइ लिस्टेड
No Fly List : विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 2021 से अब तक 166 यात्रियों को नो फ्लाइ लिस्ट में डाला है. डीजीसीए ने साल 2021 में इसकी शुरुआत की थी.
No Fly List : देशभर में हर रोज बड़ी संख्या में लोग हवाई यात्रा करते हैं. फ्लाइट्स के बहुत तरीके के वीडियो भी सामने आते रहते हैं. पिछले कुछ समय से फ्लाइट्स में यात्रियों ने खराब व्यवहार किया. सोशल मीडिया पर बहुत सी घटनाओं के वीडियो देखने को मिले. कभी सहयोगियों पर पेशाब करना तो कहीं फ्लाइट के क्रू व स्टाफ के साथ बदतमीजी की घटनाएं देखने-सुनने को मिली. इस सभी मामलो को ध्यान में रखते हुए कुछ यात्रियों के विमान में सफर करने पर बैन लगा दिया है.
DGCA ने लिया एक्शन
फ्लाइट में जो यात्री इस तरीके का दुर्व्यवहार करते हैं उनकी हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. इसके लिए उन्हें नो फ्लाइ लिस्ट में डाला जाता है. डीजीसीए ने साल 2021 में इसकी शुरुआत की थी. जानकारी ने मुताबिक विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 2021 से अब तक 166 यात्रियों को नो फ्लाइ लिस्ट में डाला है. इसकी जानकारी सोमवार को सरकार ने संसद में दी.
मंत्री जनरल वी के सिंह ने दी जानकारी
7 अगस्त को राज्यसभा में नागिरक उड्डन राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने लिखित में बताया कि यात्रियों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों की कुल संख्या 2020 में 4,786 थी. 2021 में यह 5,321, 2022 में 5,525 और जनवरी 2023 से अब तक 2,384 शिकायतें आई हैं. उन्होंने कहा कि इसी वर्ष में अब तक 2300 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं. नो फ्लाइ लिस्ट के बाद सभी पर ध्यान दिया जा रहा है. इस पर DGCA कार्रवाई की जाती है. मंत्री आगे यह भी बताया कि इस साल जून तक के आंकड़ों से पता चला कि देश में कैंसिल की गई फ्लाइट्स का अनुपात 0.58 प्रतिशत है.