Airlines : सितंबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में हुई वृद्धि, 1.23 करोड़ पैसेंजर्स ने किया सफर
DGCA On Aviation Date : सितंबर को सालाना आधार पर घरेलू यात्रा में 18.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. पिछले महीने कुल 1.23 करोड़ लोगों ने घरेलू हवाई यात्रा की है.
Aviation Date In September 2023 : देश में बड़ी संख्या में लोग एक देश-विदेश में आने-जाने के लिए फ्लाइट्स में सफर करते हैं. भारत में लोग घरेलू उड़ानों का भी बहुत उपयोग करते हैं. अब सितंबर 2023 में घरेलू उड़ानों में भारी वृद्धि देखने को मिली है. गुरुवार को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस संबंध में आंकड़े जारी किए. जिसके अनुसार सितंबर को सालाना आधार पर घरेलू यात्रा में 18.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. यानी पिछले महीने कुल 1.23 करोड़ लोगों ने घरेलू हवाई यात्रा की है.
DGCA ने दी जानकारी
DGCA के आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी से सितंबर के बीच घरेलू एयर ट्रैफिक में 29.1 फीसदी की वृद्धि हुई है. इस दौरान कुल 11.28 करोड़ यात्रियों ने हवाई सफर किया है. वहीं अगस्त, 2023 के दौरान कुल 1.24 करोड़ यात्रियों ने हवाई यात्रा की थी. सितंबर में कम होकर यह 1.23 करोड़ हो गया है. आपको बता दें सितंबर 2019 में 1.15 करोड़ यात्रियों ने एयर सफर किया था.
सबसे आगे रही इंडिगो
घरेलू हवाई सफर के मामले में इंडिगो सबसे आगे बनी हुई है. सिंतबर में एयरलाइंस के मार्केट शेयर में 10 बेसिस प्वाइंट्स का उछाल आया है. जो कि अब 63.2 फीसदी तक पहुंच गया है. अगस्त में यह 63.3 प्रतिशत था. इंडिगो ने 77.70 लाख यात्रियों को अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचाया है.
अन्य एयरलाइंस के आंकड़ें
जानकारी के अनुसार सितंबर 2023 में टाटा समूह की विस्तारा ने एयर इंडिया को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस कंपनी बन गई है. विस्तारा का मार्केट शेयर सितंबर में 10 फीसदी रहा है. वहीं 12.29 लाख यात्रियों ने विस्तारा की हवाई सेवा का लाभ उठाया है. वहीं एयर इंडिया का मार्केट शेयर 9.8 फीसदी रहा है. इसमें कुल 11.97 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की है.