Akshaya Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीया PhonePe और Paytm पर खरीदें डिजिटल गोल्ड, पाएं कैशबैक और बंपर रिवॉर्ड्स
Akshaya Tritiya 2025 के शुभ अवसर पर डिजिटल गोल्ड में निवेश करना अब और भी फायदेमंद हो गया है. देश की प्रमुख पेमेंट कंपनियां PhonePe और Paytm इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए शानदार ऑफर्स लेकर आई हैं, जिनमें कैशबैक, छूट और इनाम शामिल हैं.

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का पर्व नजदीक है. इस शुभ अवसर पर सोना खरीदना परंपरागत रूप से शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया मौके पर भारत की प्रमुख डिजिटल पेमेंट कंपनियां PhonePe और Paytm ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल ऑफर्स लेकर आई हैं. इन ऑफर्स के तहत ग्राहक डिजिटल गोल्ड में निवेश कर कैशबैक, छूट और इनाम पा सकते हैं.
PhonePe और Paytm प्लेटफॉर्म्स इस दौरान डिजिटल गोल्ड को सुरक्षित, सरल और लाभदायक बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों कंपनियां अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर गोल्ड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं, SIP विकल्प और पुरस्कार योजनाएं चला रही हैं.
PhonePe पर डिजिटल गोल्ड पर 1% कैशबैक
30 अप्रैल 2025 को, PhonePe यूजर्स को 24 कैरेट 99.99% शुद्ध डिजिटल गोल्ड की खरीद पर फ्लैट 1% कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर केवल ₹2000 या उससे अधिक की एकमुश्त खरीद पर मान्य है और प्रत्येक यूजर के लिए सिर्फ एक बार ही लागू होगा. यह ऑफर SIP आधारित खरीदारी पर मान्य नहीं है. यह ऑफर केवल 30 अप्रैल 2025 को रात 12:00 बजे से लेकर 11:59 बजे तक वेलिड रहेगा.
PhonePe की ओर से अन्य लाभ
CaratLane स्टोर्स या वेबसाइट पर गोल्ड रिडीम करने पर..
-
गोल्ड कॉइंस पर 2% की छूट
-
बिना नग वाली ज्वेलरी पर 3% की छूट
-
नग वाली ज्वेलरी पर 5% की छूट
PhonePe पर डिजिटल गोल्ड में निवेश कैसे करें?
-
PhonePe ऐप खोलकर Gold सेक्शन में जाएं.
-
अपने पसंदीदा गोल्ड प्रोवाइडर (MMTC-PAMP, SafeGold, CaratLane) का चयन करें.
-
₹2000 या उससे ज्यादा की एकमुश्त राशि का गोल्ड खरीदें.
-
भुगतान UPI, कार्ड, वॉलेट या गिफ्ट कार्ड से करें.
-
1% कैशबैक (अधिकतम ₹2000 तक) प्राप्त करें.
Paytm की 'Golden Rush' कैम्पेन
Paytm ने अपने यूज़र्स के लिए 'Golden Rush' नाम का एक विशेष कैम्पेन शुरू किया है, जिसका उद्देश्य डिजिटल गोल्ड की बचत को बढ़ावा देना है. इस योजना के अंतर्गत जो यूज़र ₹500 या उससे अधिक की राशि का निवेश Paytm Gold में करेंगे, उन्हें लेन-देन राशि का 5% रिवॉर्ड पॉइंट्स के रूप में मिलेगा. ये रिवॉर्ड पॉइंट्स लीडरबोर्ड पर स्थान दिलाते हैं, जिससे यूज़र्स अधिक पुरस्कार जीतने की संभावना रखते हैं.
Paytm Gold की विशेषताएं
-
MMTC-PAMP से प्राप्त, जो भारत की एकमात्र LBMA-मान्यता प्राप्त रिफाइनरी है
-
पूरी तरह बीमाकृत वॉल्ट्स में संग्रहित
-
मिनीमम ₹9 से Daily Gold SIP की शुरुआत
-
रीयल-टाइम प्राइसिंग और लचीले निवेश विकल्प
Paytm पर डिजिटल गोल्ड में निवेश कैसे करें?
-
Paytm ऐप खोलें और 'Paytm Gold' या 'Daily Gold SIP' सर्च करें.
-
अपनी निवेश राशि चुनें (न्यूनतम ₹9).
-
एकमुश्त या SIP आधारित योजना चुनें (डेली/वीकली/मंथली).
-
पेमैंट UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से करें.


