अंबानी परिवार की एक और बड़ी कामयाबी, मुंबई इंडियंस ने खरीदी छठी टीम

MI Oval Invincibles The Hundred League: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जो मुकेश अंबानी के स्वामित्व में है, ने एक और बड़ी क्रिकेट डील की है. कंपनी ने इंग्लैंड की 'द हंड्रेड' लीग की चैंपियन टीम ओवल इन्विंसिबल्स में 49% हिस्सेदारी खरीद ली है. इस डील से रिलायंस का क्रिकेट पोर्टफोलियो और भी मजबूत हो गया है, और अब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी उपस्थिति को और विस्तृत कर रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

MI Oval Invincibles The Hundred League: भारत के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक और बड़ी खेल-सम्बंधित डील को अंजाम दिया है. कंपनी ने इंग्लैंड की 'द हंड्रेड' लीग में शामिल ओवल इन्विंसिबल्स टीम में 49% हिस्सेदारी खरीद ली है. यह सौदा लगभग 60 मिलियन पाउंड्स (करीब 645 करोड़ रुपये) में तय हुआ है. इससे पहले, अंबानी समूह के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की टीम थी, और अब यह उनकी छठी क्रिकेट फ्रैंचाइज़ी बन गई है.

इस अधिग्रहण से रिलायंस इंडस्ट्रीज के क्रिकेट पोर्टफोलियो का और विस्तार हुआ है. कंपनी के पास पहले से ही दक्षिण अफ्रीका, यूएई और अमेरिका में क्रिकेट फ्रैंचाइज़ियां मौजूद हैं. ओवल इन्विंसिबल्स इंग्लैंड की 'द हंड्रेड' लीग की दो बार की चैंपियन टीम है, और इस डील से रिलायंस को ब्रिटिश क्रिकेट बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका मिलेगा.

खरीदी ओवल इन्विंसिबल्स में 49% हिस्सेदारी

इंग्लैंड की 'द हंड्रेड' लीग की टीमों की बिक्री को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही थीं, और अब मुंबई इंडियंस ने ओवल इन्विंसिबल्स में 49% हिस्सेदारी खरीदकर अपनी जगह मजबूत कर ली है. इस टीम का कुल मूल्यांकन करीब 120 मिलियन पाउंड्स आंका गया है, जिसका अर्थ है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का निवेश लगभग 60 मिलियन पाउंड्स (645 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया है. इस डील के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा. सीवीसी कैपिटल समेत कई हाई-प्रोफाइल निवेशकों ने इस टीम में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन अंततः मुंबई इंडियंस ने यह सौदा अपने नाम कर लिया.

मुंबई इंडियंस की छठी टीम

मुंबई इंडियंस का क्रिकेट फ्रैंचाइज़ी नेटवर्क लगातार बढ़ता जा रहा है. पहले से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली फ्रैंचाइज़ियां निम्नलिखित हैं:

  1. IPL: मुंबई इंडियंस

  2. WPL (महिला प्रीमियर लीग): मुंबई इंडियंस

  3. SA20 (साउथ अफ्रीका): MI केपटाउन

  4. ILT20 (यूएई): MI अमीरात

  5. MLC (यूएसए): MI न्यूयॉर्क

अब ओवल इन्विंसिबल्स इस सूची में छठी टीम के रूप में शामिल हो गई है. यह इंग्लैंड में रिलायंस की पहली क्रिकेट फ्रैंचाइज़ी होगी, जिससे यूरोपीय क्रिकेट बाजार में भी उनकी पकड़ मजबूत होगी.

सुंदर पिचाई भी दिखा चुके थे दिलचस्पी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी ओवल इन्विंसिबल्स में हिस्सेदारी लेने में रुचि दिखाई थी, लेकिन मुंबई इंडियंस ने आखिरकार बाज़ी मार ली. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि अंबानी परिवार लंदन स्पिरिट टीम को खरीदने की योजना बना रहा था, लेकिन अब उन्होंने ओवल इन्विंसिबल्स के साथ यह बड़ी डील कर ली है.

भविष्य में पूरी हिस्सेदारी मिलने की संभावना

फिलहाल, ओवल इन्विंसिबल्स की 49% हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है, जबकि बाकी 51% हिस्सेदारी सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के पास बनी हुई है. अगर भविष्य में सरे क्लब अपने शेयर बेचने का फैसला करता है, तो मुंबई इंडियंस इस टीम का पूरा स्वामित्व भी हासिल कर सकती है. हालांकि, फिलहाल सरे क्लब अपने शेयर बेचने के मूड में नहीं दिख रहा है.

calender
31 January 2025, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो