इंडिगो फ्लाइट से करने जा रहे हैं यात्रा? तो घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें यह अपडेट
इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन ने कहा है कि यात्री घर से अपडेट लेकर ही निकलें.
अगर आप दिल्ली से बाहर जाने के लिए प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. इंडिगो एयरलाइन ने दिल्ली से उड़ने वाली फ्लाइट्स को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसमें इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वह अपने घर से निकलने से पहले एक बार अपनी फ्लाइट की अपडेट जरूर लें. दरअसल, दिल्ली में इस समय कोहरा काफी बढ़ गया है. ऐसे में कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे कई फ्लाइटों की उड़ान में देरी हो सकती है. इसी कारण से इंडिगो एयरलाइन ने अपने ग्राहकों को राय दी है कि वह घर से निकलने से पहले एक बार अपनी फ्लाइट का अपडेट जरूर ले लें.
इन यात्रियों के लिए भी जारी की एडवाइजरी
दिल्ली के अलावा कई दूसरे एयरपोर्ट्स के लिए भी इंडिगो ने एडवाइजरी जारी की है. इनमें बेंगलुरु एयरपोर्ट भी शामिल है. एयरलाइन ने कहा, 'बेंगलुरु में कोहरा होने के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है. इससे फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हो सकता है. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि आप एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें.' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक दूसरी पोस्ट में इंडिगो ने कहा, 'श्रीनगर में स्नोफॉल हो रहा है। इससे फ्लाइट शेड्यूल्स प्रभावित हो सकते हैं। एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट्स का स्टेटस देख लें.'
#6ETravelAdvisory: #Srinagar is experiencing snowfall, which, while bringing cheer, has impacted flight schedules. We recommend checking your flight status here https://t.co/IEBbuCsa3e before heading to the airport. (1/2)
— IndiGo (@IndiGo6E) January 2, 2025
श्रीनगर में भी होगी इंडिगो की फ्लाइट प्रभावित
इंडिगो एयरलाइन ने श्रीनगर के लिए भी गाइडलाइन जारी की है. इंडिगो एयरलाइन ने एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि "श्रीनगर में स्नोफॉल हो रहा है. इससे फ्लाइट शेड्यूल्स प्रभावित हो सकता है. एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट्स का स्टेटस देख लें."
दिल्ली में मौसम का हाल
साल के दूसरे दिन 2 जनवरी को आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 20.16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान विभाग ने आज दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. दिल्ली में 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 15.42 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24.53 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.