Bank Holiday 2023: 28 या 29 सितंबर कब है ईद - ए - मिलाद? जानिए इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday 2023: इसके साथ ही कुछ शहर ऐसे भी रहेंगे जहां बैंक खुलेंगे. बता दें कि पटना, कोलकाता व श्रीनगर जैसे शहरों में 27 और 28 सितंबर 2023 को बैंक खुले रहेंगे.

Bank Holiday 2023: पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक आज और कल यानी 27 और 28 सितंबर 2023 को बंद रहेंगे. यह हॉलीडे्स ईद - ए -मिलाद के कारण हैं. अगर आप बी इन दोनों दिनों में से कभी बैंक जाने की सोच रहे हैं तो इस लिस्ट पर ज़रा गौर फरमाएं. क्योंकि कुछ शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं.

इसके साथ ही कुछ शहर ऐसे भी रहेंगे जहां बैंक खुलेंगे. बता दें कि पटना, कोलकाता व श्रीनगर जैसे शहरों में 27 और 28 सितंबर 2023 को बैंक खुले रहेंगे. तो वहीं अधिकतर शहरों में 28 सितंबर को बैंक ईद - ए - मिलाद त्योहार के कारण बंद रहने वाले हैं. 

28 सितंबर को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

*  गुजरात
* मिजोरम
* महाराष्ट्र
* कर्नाटक
* तमिलनाडु
* तेलंगाना
* मणिपुर
* उत्तर प्रदेश
* नई दिल्ली
* छत्तीगढ़
* झारखंड 

यह भी पढ़ें - Gold Price Today: जानें आज क्या है सोने की कीमत और साथ ही सोने पर निवेश करने से पहले जरुरी बातें

सितंबर के बचे दिनों में छुट्टियां

बता दें कि सितंबर के बचे महीने में 27 और 28 सितंबर के अलावा कई शहरों के बैंकों का 29 सितंबर को भी अवकाश रहने वाला है. 'ईद-ए-मिलाद-उल-नबी' के बाद 'इंद्रजात्रा' के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. 29 सितंबर को सिक्किम जम्मू और श्रीनगर के सभी बैंकों का अवकाश रहेगा.

calender
27 September 2023, 05:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो