Bank Holiday In August : अगस्त में है त्योहारों की भरमार, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays : भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त में बैंकों के अवकाश से जुड़ी जानकारी दी है. अगले महीने कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holidays : देश की जनता के लिए बैंक उनके जीवन में बहुत ही महत्व रखता है. पैसे से जुड़ा कोई भी काम हो हमें बैंक जाने की जरूरत पड़ती है. कैश निकालने से लेकर पुराने नोट बदलने तक के काम बैंक जाकर ही पूरे होते हैं. कुछ दिनों बाद अगस्त का महीना शुरू होने वाला है. अगस्त में बहुत से पर्व और सरकारी छुट्टियां हैं जिसकी वजह से बैंक भी बंद रहेंगे. इसलिए आपको अभी से जान लेना चाहिए कि अगले महीने बैंकों में कब-कब अवकाश रहेगा ताकि आप समय पर वित्तीय कार्य निपटा सकें.

आरबीआई ने जारी की लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त में बैंकों के अवकाश से जुड़ी जानकारी दी है. इसके लिए आरबीआई ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें तिथि के साथ बैंक की छुट्टी का कारण भी लिखा हुआ है. इस लिस्ट के मुताबिक अगले महीने कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि बैंक बंद होने पर भी ग्राहकों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी वो ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से लेन-देन कर सकते हैं. यानी आप नेट बैंकिंग, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगस्त में इतने दिन बैंकों में रहेगा अवकाश

• 6 अगस्त- रविवार

• 8 अगस्त- गंगटोक में अवकाश (तेन्दोंग ल्हो रम फात)

• 12 अगस्त- दूसरा शनिवार

• 13 अगस्त- रविवार

• 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस

• 16 अगस्त- मुंबई, नागपुर और बेलापुर में अवकाश (पारसी नववर्ष)

• 18 अगस्त- गुवाहाटी में अवकाश (श्रीमंत शंकरदेव तिथि)

• 20 अगस्त- रविवार

• 26 अगस्त- चौथा शनिवार

• 27 अगस्त- रविवार

• 28 अगस्त- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में अवकाश (पहले ओणम)

• 29 अगस्त- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में अवकाश (तिरुओणम पर्व)

• 30 अगस्त- रक्षा बंधन के कारण जयपुर और शिमला में अवकाश

• 31 अगस्त- देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में अवकाश (रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, पंग-लहबसोल)

calender
24 July 2023, 11:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो