Bank Holiday In January 2024 : जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट

Bank Holiday List : अगले महीने त्योहारों, जयंती, राष्ट्रीय पर्व की वजह से बैंकों में 16 दिन अवकाश रहेगा. जनवरी में लोहड़ी, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस आदि बड़े त्योहार पड़ रहे हैं.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Bank Holiday In January : आज 2023 का आखिरी दिन है और कल से नए साल का आगाज हो रहा है. जनवरी, 2024 में बहुत से त्योहार पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से बैंकों में अवकाश रहने वाला है. ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है. इन अवकाश में शनिवार, रविवार, राष्ट्रीय स्तर सहित राज्य व स्तर तक की छुट्टियों को शामिल किया गया है. बैंक बंद होने की वजह से जनका को लेन-देन संबंधी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में छुट्टियों की लिस्ट को एक बार जरूर देख लें.

जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई ने साल 2024 की शुरुआत से पहले ही जनवरी की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. अगले महीने त्योहारों, जयंती, राष्ट्रीय पर्व की वजह से बैंकों में 16 दिन अवकाश रहेगा. जनवरी में लोहड़ी, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस आदि बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. किसी भी ग्राहक को वित्तीय कार्य से संबंधित परेशानी न हो इसलिए आरबीआई ने ये लिस्ट जारी की है. वहीं आप ऑनलाइन भुगतान के जरिए अपने काम निपटा सकते हैं.

जनवरी 2024 बैंक हॉलीडे लिस्ट

1 जनवरी- न्यू ईयर की वजह से आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इफाल, ईटानगर, कोहिमा और शिलांग में अवकाश

2 जनवरी- रविवार

7 जनवरी- रविवार

11 जनवरी- मिशनरी दिवस (आइजोल में अवकाश)

13 जनवरी- दूसरा शनिवार

14 जनवरी- रविवार/मकर संक्रांति देश भर में अवकाश

15 जनवरी- पोंगल/मकर संक्रांति बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में अवकाश

16 जनवरी- तिरुवल्लुवर दिवस (चेन्नई में अवकाश)

17 जनवरी- Uzhavar Thirunal ((चेन्नई में अवकाश)

21 जनवरी- रविवार

22 जनवरी- Imoinu Iraota (इंफाल में अवकाश)

23 जनवरी- गान-नगाई (इंफाल में अवकाश)

25 जनवरी- थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली का जन्मदिन (चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में अवकाश)

26 जनवरी- गणतंत्र दिवस

27 जनवरी- चौथा शनिवार

28 जनवरी- रविवार

calender
31 December 2023, 01:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो