Bank holiday today: 19 अप्रैल को बैंक खुलेंगे या नहीं? बैंकिंग प्लान से पहले पढ़ें ये खबर
Bank holiday today: गुड फ्राइडे और ईस्टर के बीच पड़ने वाले इस शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को लेकर लोग कंफ्यूज हैं कि क्या आज बैंक खुले रहेंगे या बंद. ऐसे में ग्राहकों के लिए यह जानना जरूरी है कि आज बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी या नहीं. आइए जानते हैं आज की बैंकिंग स्थिति.

Bank holiday today: गुड फ्राइडे और ईस्टर के बीच पड़ने वाला शनिवार आ गया है और इसके साथ ही यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि क्या आज यानी 19 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे या नहीं. इस तरह की छुट्टियों के बीच आने वाले दिनों में अक्सर लोगों को भ्रम रहता है कि क्या बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी या नहीं. गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) और ईस्टर संडे (20 अप्रैल) के बीच की इस शनिवार को लेकर भी लोगों के मन में यही सवाल है. लेकिन राहत की बात यह है कि बैंक आज सामान्य रूप से खुले रहेंगे, क्योंकि यह अप्रैल महीने का तीसरा शनिवार है और इस दिन कोई आधिकारिक त्योहार भी नहीं है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. चूंकि आज 19 अप्रैल है और यह तीसरा शनिवार है, इसलिए बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. इसलिए बैंककर्मियों को लंबा वीकेंड नहीं मिलेगा और ग्राहकों के लिए आज बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार, अप्रैल की अगली बैंक छुट्टी शनिवार, 26 अप्रैल को है. यह चौथा शनिवार होगा और इसके साथ-साथ गौरी पूजा के अवसर पर भी बैंक बंद रहेंगे.
अप्रैल 2025 में कुल कितनी बैंक छुट्टियां?
अप्रैल 2025 में कुल 13 निर्धारित बैंक छुट्टियां हैं, जिनमें महीने के शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. ये छुट्टियां विभिन्न राज्यों में अलग-अलग कारणों से लागू होंगी. आने वाले दिनों में कब कब छुट्टी होगी आइए जानते हैं.
-
26 अप्रैल: चौथा शनिवार और गौरी पूजा – पूरे देश में सभी सार्वजनिक व निजी बैंक बंद रहेंगे.
-
29 अप्रैल: भगवान श्री परशुराम जयंती – हिमाचल प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.
-
30 अप्रैल: बसवा जयंती और अक्षय तृतीया – कर्नाटक सहित कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
बैंक बंद होने के बावजूद ग्राहक एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग और बैंक ऐप्स के माध्यम से अपनी दैनिक बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि किसी विशेष तकनीकी रखरखाव या अपडेट के लिए बैंक की ओर से अलग से सूचना जारी की जा सकती है.


