Bank Holidays 2025: आज बैंकों में रहेगी छुट्टी, जानें अप्रैल में कब-कब रहेगा हॉलीडे

Bank Holidays 2025: आज यानी 1 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, अप्रैल 2025 में विभिन्न राज्यों में कई महत्वपूर्ण त्योहारों और आयोजनों के चलते बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. आइए जानते हैं कि अप्रैल के महीने में कब-कब बैंक हॉलीडे रहेगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bank Holidays 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल एक आधिकारिक कैलेंडर जारी करता है, जिसमें पूरे साल के बैंक अवकाशों की जानकारी दी जाती है. ये छुट्टियां राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के आधार पर तय की जाती हैं. अप्रैल 2025 में विभिन्न राज्यों में अलग-अलग कारणों से बैंक बंद रहेंगे. इनमें महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे, बोहाग बिहू, बसव जयंती और अक्षय तृतीया जैसी महत्वपूर्ण तिथियां शामिल हैं.

आज यानी 1 अप्रैल को पूरे भारत में बैंक एनुअल अकाउंट क्लोजिंग डे के कारण सार्वजनिक लेनदेन के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, बैंकिंग सेवाएं जैसे एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग चालू रहेंगी.

आज बैंक क्यों रहेंगे बंद?

1 अप्रैल को पूरे भारत में बैंक एनुअल फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग के कारण बंद रहेंगे. इस दिन बैंक शाखाएं खुली रहेंगी, लेकिन किसी भी प्रकार का सार्वजनिक लेनदेन नहीं होगा. झारखंड में यह दिन सरहुल त्योहार के कारण भी अवकाश रहेगा.

अप्रैल 2025 में बैंक हॉलीडे की लिस्ट

स्टेटवाइस बैंक हॉलीडे लिस्ट

  • 5 अप्रैल, शनिवार – तेलंगाना में बाबू जगजीवन राम जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

  • 6 अप्रैल, रविवार – साप्ताहिक अवकाश.

  • 10 अप्रैल, गुरुवार – गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में भगवान महावीर जयंती पर बैंक अवकाश.

  • 12 अप्रैल, शनिवार – दूसरा शनिवार, भारत के सभी बैंकों के लिए अवकाश.

  • 13 अप्रैल, रविवार – साप्ताहिक अवकाश.

  • 14 अप्रैल, सोमवार – मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती और क्षेत्रीय नववर्ष समारोहों के कारण बैंक बंद.

  • 15 अप्रैल, मंगलवार – पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस और बोहाग बिहू के कारण बंद.

  • 18 अप्रैल, शुक्रवार – असम, राजस्थान, जम्मू, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद.

  • 20 अप्रैल, रविवार – साप्ताहिक अवकाश.

  • 21 अप्रैल, सोमवार – त्रिपुरा में गरिया पूजा के कारण बैंक अवकाश.

  • 26 अप्रैल, शनिवार – चौथा शनिवार, सभी बैंकों के लिए अवकाश.

  • 27 अप्रैल, रविवार – साप्ताहिक अवकाश.

  • 29 अप्रैल, मंगलवार – हिमाचल प्रदेश में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर बैंक बंद.

  • 30 अप्रैल, बुधवार – कर्नाटक में बसव जयंती और अक्षय तृतीया के लिए बैंक अवकाश.

calender
01 April 2025, 09:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag