Bank Holidays : नवंबर में लगेगा त्योहारों का मेला, 15 दिन बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट बैंक
Bank Holidays In November : भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर में पड़ने वाली छुट्टियों को लेकर लिस्ट जारी की है. जिसमें देश में 15 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे.
Bank Holidays In November 2023 : देश में भर में त्योहारी सीजन चल रहा है. बाजार में हर ओर रौनक देखने को मिल रही है. अगले महीने यानी नवंबर में धनतेरस से फेस्टिवल शुरू हो जाएंगे और छठ पूजा तक कई बड़े पर्व को मनाया जाएगा. इस दौरान दिवाली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज और 4 दिनों का महापर्व छठ पड़ने वाला है. इस कारण अगले महीने बैंक भी कई दिनों तक बंद रहेंगे. नवंबर में पूरे 15 दिन तक बैंकों पर ताला लटका रहेगा.
आरबीआई ने जारी की हॉलिडे लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर में पड़ने वाली छुट्टियों को लेकर लिस्ट जारी की है. जिसमें देश में 15 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई की इस बैंक हॉलिडे लिस्ट में राष्ट्रीय अवकाश को भी शामिल किया गया है. वहीं कुछ स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर के अवकाश को भी शामिल किया गया है. इसलिए आपको अभी से पूरी लिस्ट के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. जिससे आप समय से पहले ही वित्तीय कामों को निपटा सकें.
नवंबर बैंक हॉलिडे लिस्ट
1 नवंबर- कन्नड़ राज्योत्सव, कुट और करवा चौथ (बेंगलुरु, इंफाल व शिमला में अवकाश)
5 नवंबर- रविवार
10 नवंबर- वांगला महोत्सव (मेघालय में अवकाश)
11 नवंबर- दूसरा शनिवार
12 नवंबर- रविवार और दिवाली
13 नवंबर- गोवर्धन पूजा
14 नवंबर- विक्रम संवत नया साल, बलि प्रतिपदा (अहमदाबाद, इंफाल, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नापुर)
15 नवंबर- भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा, निंगोल चक्कोबा (सिक्किम, मणिपुर, यूपी, बंगाल, हिमाचल)
19 नवंबर- रविवार
20 नवंबर- छठ के कारण (पटना और रांची में अवकाश)
23 नवंबर- सेंग कुट स्नेम,इगाम बग्वाल (देहरादून और शिलांग में अवकाश)
25 नवंबर- चौथा शनिवार
26 नवंबर- रविवार
27 नवंबर- गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा (कई राज्यों में बैंक बंद)
30 नवंबर- कनकदास जयंती (कर्नाटक में अवकाश)