Bank Holidays In December : दिसंबर 18 दिन बंद बैंकों की रहेगी छुट्टी, ऑनलाइन माध्यम से करें भुगतान
December Bank Holidays 2023 : आरबीआई ने दिसंबर बैंक हॉलिडे की सूची जारी कर दी है. अगले महीने 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. जिसमें क्रिसमस-डे, शनिवार-रविवार की छुट्टी सहित कई क्षेत्रीय अवकाश शामिल है.
December Bank Holidays : आज इस साल के नवंबर महीने का आखिरी दिन है. कल यानी 1 दिसंबर, 2023 से नए महीने की शुरुआत हो जाएगी. हर महीने भारतीय रिजर्व बैंक बैंकों के अवकाश की लिस्ट जारी करता है. आरबीआई ने दिसंबर बैंक हॉलिडे की सूची जारी कर दी है. अगले महीने 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, जिसका असर वित्तीय संबंधी लेनेदेन पर पड़ सकता है. इन छुट्टियों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर के अवकाश को शामिल किया गया है. साथ ही शनिवार और रविवार अवकाश भी शामिल है.
ऑनलाइन करें पेमेंट
दिसंबर, 2023 में पूरे 18 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. आरबीआई ने बैंक हॉलिडे से जुड़ी लिस्ट जारी की है. जिसमें क्रिसमस-डे, शनिवार-रविवार की छुट्टी सहित कई क्षेत्रीय अवकाश शामिल है. ऐसे में आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Google Pay, Phone Pay और Paytm के जरिए लेनदेन कर सकते हैं. इसके अलावा आप एटीएम का इस्तेमाल करके कैश निकाल सकते हैं.
दिसंबर हॉलिडे लिस्ट
1 दिसंबर- राज्य स्थापना दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस (अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में अवकाश)
3 दिसंबर- रविवार की छुट्टी
4 दिसंबर- संत फ्रांसिस जेवियर का पर्व (गोवा में अवकाश)
9 दिसंबर- दूसरा शनिवार
10 दिसंबर- रविवार की छुट्टी
12 दिसंबर- पो-तोगन नेंगमिंजा संगमा (मेघालय में अवकाश)
13 दिसंबर- लुसुंग (सिक्किम में अवकाश)
14 दिसंबर- लुसुंग (सिक्किम में अवकाश)
17 दिसंबर- रविवार का अवकाश
18 दिसंबर- यू सोसो थांम की पुण्यतिथि (मेघालय में अवकाश)
19 दिसंबर- गोवा मुक्ति दिवस (गोवा में अवकाश)
23 दिसंबर- चौथा शनिवार
24 दिसंबर- रविवार की छुट्टी
25 दिसंबर- क्रिसमस-डे
26 दिसंबर- क्रिसमस (मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश व मेघालय में अवकाश)
27 दिसंबर- क्रिसमस (अरुणाचल प्रदेश में अवकाश)
30 दिसंबर- यू कियांग नांगबाह (मेघालय में अवकाश)
31 दिसंबर- रविवार की छुट्टी