Bank Holidays : RBI ने बैंक हॉलिडे की लिस्ट की जारी, जानिए जुलाई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays : आरबीआई ने बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। अगले महीने सरकारी और निजी क्षेत्रों के बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं।

Bank Holidays In July : भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। जिससे लोगों को पहले ही पता चल जाए कि किस दिन बैंक बंद रहेगा और वो किस दिन अपने वित्तीय संबंधी कार्यों को बैंक जाकर कर सकते हैं। जुलाई का महीना कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा। इससे पहले आरबीआई ने बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। अगले महीने सरकारी और निजी क्षेत्रों के बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। ऐसे में आप पहले ही इस बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर लें जिससे आपको परेशानी न हो।

जुलाई में हैं ये त्योहार

जुलाई महीना कई त्योहारों को लेकर आने वाला हैं। इसमें मुहर्रम, गुरु हरगोबिंद जी की जयंती, अशूरा जैसे अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान 8 राज्य की छुट्टियां हैं अगल-अलग समय पर विभिन्न राज्यों में होगी। अगर आपका भी बैंक में कोई काम रूका है तो जल्द ही पूरा कर लीजिए। वहीं एटीएम, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल जैसे काम को आप डिजिटल माध्यम से भी कर सकते हैं। इन कामों के लिए आपको बैंक खुले का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

इस दिन बैंक की होगी छुट्टी

• 2 जुलाई-रविवार

• 5 जुलाई-गुरु हरगोबिंद जी की जयंती

• 6 जुलाई- MHIP Day (मिजोरम में अवकाश)

• 8 जुलाई- दूसरा शनिवार

• 9 जुलाई- रविवार

• 11 जुलाई- केर पूजा (त्रिपुरा में अवकाश)

• 13 जुलाई- भानु जयंती (सिक्किम में अवकाश)

• 16 जुलाई- रविवार

• 17 जुलाई- यू तिरोत सिंग दिवस (मेघालय में अवकाश)

• 21 जुलाई- Drukpa Tshe-zi (सिक्किम में अवकाश)

• 22 जुलाई- चौथा शनिवार

• 23 जुलाई- रविवार

• 28 जुलाई- अशूरा (जम्मू और श्रीनगर में अवकाश)

• 29 जुलाई- मुहर्रम (कई राज्यों में अवकाश)

• 30 जुलाई- रविवार

• 31 जुलाई- शहादत दिवस (पंजाब और हरियाणा)

calender
26 June 2023, 05:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो