Bank Holidays In October 2023 : आज सितंबर महीना खत्म हो रहा है. कल से यानी पहली तारीख से अक्टूबर 2023 महीने की शुरुआत हो रही है. इस महीने में बड़े-बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. जिसकी वजह से छुट्टियां भी ज्यादा होने वाली है. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट के अनुसार अक्टूबर में पूरे 15 दिन बैंक बंद रहेगें यानी सिर्फ 15 दिन की बैंक में काम होगा. इसलिए आप लिस्ट देखकर ही वित्तीय संबंधी कार्य निपटाने की कोशिश करें जिससे आपको किसी तरह की परेशानी न हो.
अगले महीने (अक्टूबर 2023) में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. शनिवार और रविवार की छुट्टी को मिलाकर कुल 15 दिन बैंक हॉलिडे है. इसमें प्राइवेट व क्षेत्रीय बैंक भी शामिल हैं. इसलिए आप ऑनलाइन माध्यम से पैसे से जुड़ा काम कर सकते हैं. यह सुविधा 24x7 चालू रहती है. जिससे बाजार में खरीदारी को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से निपटाया जा सकता है. बता दें आप आरबीआई की ओर से जारी की गई लिस्ट को मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए https://rbi.org.in/script/HolidayMatrixDisplay,aspx वेबसाइट पर जाकर अक्टूबर बैंक हॉलिडे लिस्ट को देख सकते हैं.
1 अक्टूबर- रविवार
2 अक्टूबर- गांधी जयंती
8 अक्टूबर- रविवार
14 अक्टूबर- दूसरा शनिवार और महालया (कोलकाता)
15 अक्टूबर- रविवार
18 अक्टूबर- कटि बिहु (गुवाहाटी में अवकाश)
21 अक्टूबर- दुर्गा पूजा, महा सप्तमी अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता में अवकाश
22 अक्टूबर- रविवार
24 अक्टूबर- दशहरा
25 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (दसई) गंगटोक
26 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (जम्मू और श्रीनगर, गंगटोक)
27 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (गंगटोक में अवकाश)
28 अक्टूबर- लक्ष्मी पूजा और चौथा शनिवार
29 अक्टूबर- रविवार
31 अक्टूबर- सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती (अहमदाबाद) First Updated : Saturday, 30 September 2023