फेस्टिवल सीजन की शुरू होते ही कंपनियां ग्राहकों को शानदार ऑफर दे रही है. अब देश के बैंकों ने कस्टमर्स को शानदार ऑफर दिया जा रहा है. सस्ते में होम लोन व कार लोन मिल रहा है.
दिवाली पर सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को होम लोन और कार लोन समेत कई प्रोडक्ट पर ऑफर दे रहे हैं.
पीएनबी ने ग्राहकों के लिए दीपावली धमाका 2023 के नाम से नए ऑफर की शुरुआत की है. इसके तहत बैंक होम लोन पर वार्षिक 8.4 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं कार लोन पर 8.75 फीसदी ब्याज दे रहे हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होन और कार लोन की स्पेशल योजना शुरू कर रही है. इसके तहत एसबीआई ब्याज दरों में 0.65 प्रतिशत की छूट दे रहा है. सिबिल कोर स्कोर 800 या उससे अधिक है तो ग्राहक को उसे सिर्फ 8.6 फीसदी दर से लोन मिल जाएगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने फेस्टिवल सीजन में फीलिंग ऑफ फेस्टिवल ऑफर शुरू किया है. यह ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक रहेगा. बीओबी होम लोन पर 8.4 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं कार लोन पर 8.7 फीसदी ब्याज दे रहा है.