एलन मस्क को तगड़ा झटका! 3 महीने में गंवाए अंबानी की कुल संपत्ति से भी ज्यादा, क्या अब भी बरकरार रहेगा उनका दबदबा?
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला, स्पेसएक्स व X जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क को जबरदस्त आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है. सिर्फ 3 महीनों में उनकी संपत्ति में 95.4 अरब डॉलर (करीब 7.94 लाख करोड़ रुपये) की गिरावट आई है, जो मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति (91.3 अरब डॉलर) से भी अधिक है.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला, स्पेसएक्स व X जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. इस साल सिर्फ 3 महीनों में ही उनकी कुल संपत्ति में 95.4 अरब डॉलर (करीब 7.94 लाख करोड़ रुपये) की गिरावट आई है. हैरानी की बात यह है कि यह रकम भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है, जो वर्तमान में 91.3 अरब डॉलर है.
हालांकि, इस भारी नुकसान के बावजूद एलन मस्क अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, मौजूदा समय में उनकी कुल संपत्ति 337 अरब डॉलर है, जो दूसरे नंबर पर मौजूद अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस (222 अरब डॉलर) से 115 अरब डॉलर ज्यादा है. यानी, इस गिरावट के बावजूद मस्क के सामने कोई सीधी प्रतिस्पर्धा नहीं है.
टॉप अरबपतियों की संपत्ति में भारी उतार-चढ़ाव
स्टॉक मार्केट में उथल-पुथल के चलते दुनिया के टॉप 20 में से 13 अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है. एलन मस्क के बाद अमेज़न के जेफ बेजोस इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जिनकी संपत्ति 16.5 अरब डॉलर घटकर 222 अरब डॉलर रह गई है. फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 213 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इस साल उनकी कुल संपत्ति में 5.76 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है. चौथे स्थान पर फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं, जिनकी संपत्ति 172 अरब डॉलर है. उन्होंने इस साल 4.61 अरब डॉलर गंवाए हैं. पांचवें नंबर पर लैरी एलिसन हैं, जिनकी संपत्ति 168 अरब डॉलर है और उन्होंने 23.9 अरब डॉलर का नुकसान झेला है.
वॉरेन बफेट ने की सबसे ज्यादा कमाई
इस साल अगर किसी अरबपति ने सबसे ज्यादा कमाई की है तो वो हैं वॉरेन बफेट. 167 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ वे दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इस साल उनकी कुल संपत्ति में 25.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 163 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति में इस साल 4.68 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज 148 अरब डॉलर के साथ आठवें स्थान पर हैं, लेकिन इस साल उन्होंने 20.8 अरब डॉलर गंवाए हैं. सर्गेई ब्रिन (139 अरब डॉलर) नौवें और स्टीव बाल्मर (137 अरब डॉलर) दसवें स्थान पर हैं.
भारतीय अरबपतियों की स्थिति कैसी?
मुकेश अंबानी इस साल 659 मिलियन डॉलर (करीब 5,485 करोड़ रुपये) की बढ़त के साथ दुनिया के 17वें सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी, 75 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 21वें नंबर पर हैं. गुरुवार को उनकी संपत्ति में 2.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, लेकिन इस साल अब तक उनकी कुल संपत्ति 3.67 अरब डॉलर घट चुकी है.
इसके अलावा, भारत के अन्य अरबपतियों की स्थिति इस प्रकार है:
- एचसीएल के शिव नादर – 37.7 अरब डॉलर (47वें स्थान पर)
- शापूर मिस्त्री – 35.5 अरब डॉलर (47वें स्थान पर)
- सावित्री जिंदल – 32.5 अरब डॉलर (54वें स्थान पर)
- अजीम प्रेमजी – 28.5 अरब डॉलर (64वें स्थान पर)
- दिलीप सांघवी – 26.9 अरब डॉलर (71वें स्थान पर)
- सुनील मित्तल – 25.7 अरब डॉलर (77वें स्थान पर)
क्या एलन मस्क की संपत्ति में और गिरावट होगी?
विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के शेयरों में अस्थिरता के चलते एलन मस्क की संपत्ति में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. हालांकि, वे अब भी अपने निकटतम प्रतिस्पर्धियों से काफी आगे हैं.