मंकर संक्राति पर निवेशकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, शेयर मार्केट में आया बड़ा उछाल, कल 1000 प्वॉइंट तक लुढ़का था मार्केट

मकर संक्रांति के पर्व पर मंगलवार को शेयर बाजार में भी बम-बम नजर आ रही है. बीएसई का सेंसेक्स 450 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है, तो वहीं एनएसई का निफ्टी भी 133 अंक तक उछल गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

देश में आज यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल, भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगता नजर आया है. बीते कारोबारी दिन सोमवार को जबरदस्त गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार के दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलने के कुछ ही मिनटों में करीब 450 अंक उछलकर कारोबार करता नजर आया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गिरावट से उबरते हुए शुरुआती कारोबार में 125 अंक तक उछल गया. 

मार्केट ओपन होते ही लगा दी छलांग

मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन शेयर बाजार में बहार देखने को मिल रही है. बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,330.01 के लेवल से मामूली तेजी लेते हुए 76,335.75 पर ओपन हुआ और महज कुछ ही मिनट में ये 450 अंक के आस-पास उछलकर 76,779.49 के स्तर तक पहुंचकर कारोबार करता दिखाई दिया. सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी-50 भी सोमवार के अपने बंद 23,085.95 के लेवल चढ़कर 23,165.90 पर खुला और फिर लंबी छलांग लगाकर 133.90 अंक उछलकर 23,227.20 पर ट्रेड करने लगा. 

इन 10 शेयरों में जोरदार तेजी

मंगलवार को शेयर बाजार में मंगल ही मंगल दिख रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के बीच सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों पर नजर डालें, तो BSE की लार्जकैप कंपनियों में शामिल Zomato (3.32%), NTPC (3.27%), IndusInd Bank (3.27%), Adani Ports (2.88%) और TATA Motors (3.07%) की जोरदार तेजी लेकर कारोबार कर रहा था.

कल बिखर गए थे सेंसेक्स-निफ्टी

बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट देखी थी. बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 77,378.91 के लेवल से टूटकर 76,629.90 के स्तर पर ओपन हुआ था और जैसे-जैसे बाजार में कारोबार आगे बढ़ा ये गिरावट और भी तेज होती चली गई. मार्केट क्लोज होने पर BSE Sensex 1049.90 अंक या 1.36 फीसदी फिसलकर 76,330.01 पर बंद हुआ था. 

इसके अलावा NSE Nifty भी बीते शुक्रवार के अपने बंद 23,431.50 के लेवल से फिसलते हुए 23,195.40 के स्तर पर खुला था और फिर ये गिरावट भी लगातार बढ़ती चली गई. शेयर बाजार में कारोबारी खत्म होने पर निफ्टी 345.55 अंक या 1.47 फीसदी की गिरावट लेकर 23,085.95 के स्तर पर क्लोज हुआ था.

calender
14 January 2025, 10:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो