बजट से पहले गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी राहत, जानें नई दरें

बजट से पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती देखने को मिली है. लगातार दूसरे महीने में ये कटौती हुई है. वास्तव में महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों ​को ऑयल कंपनियों को अपडेट किया जाता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश में घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने हो गए हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

2025 का बजट पेश होने से कुछ घंटे पहले देश के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिली है. देश के आम लोगों को गैस सिलेंडर की कीमतों पर राहत दी गई है. आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार, गैस सिलेंडर के दाम में लगातार दूसरे महीने कटौती की गई है. यह कटौती मुख्य रूप से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई है. अगर पिछले दो महीने की कटौती को मिलाकर देखें, तो कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 20 रुपए से ज्यादा की कमी हो चुकी है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में मार्च 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटे

लगातार दूसरे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटे हैं. दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपए की कमी आई है, और अब इसका दाम 1,797 रुपए हो गया है. कोलकाता में 4 रुपए की कटौती हुई है, और दाम 1,907 रुपए हो गए हैं.

आम लोगों को मिली राहत

वहीं, मुंबई और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6.5 रुपए की कटौती हुई है, और अब दोनों शहरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम क्रमश: 1,749.50 रुपए और 1,959.50 रुपए हो गए हैं. अगर पिछले दो महीनों की बात करें तो दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 21.5 रुपए सस्ता हुआ है, जबकि कोलकाता में 20 रुपए और चेन्नई में 21 रुपए की गिरावट आई है.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं

वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार 11वें महीने कोई बदलाव नहीं हुआ है. मार्च 2024 में आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ था, जब आईओसीएल ने सरकार के ऐलान के बाद 100 रुपए की कटौती की थी. तब से अब तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 803 रुपए, कोलकाता में 829 रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपए हैं.

calender
01 February 2025, 06:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो