RBI का बड़ा ऐलान, ₹10 और ₹500 के नए नोट होंगे जारी, जानें क्या होगा बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि वह जल्द ही ₹10 और ₹500 के नए नोट जारी करेगा, जो महात्मा गांधी (नई) सीरीज के होंगे. इन नोटों में मुख्य बदलाव यह होगा कि इनमें नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. इससे पहले RBI ने ₹100 और ₹200 के नए नोटों की घोषणा की थी, जिन पर भी यही हस्ताक्षर होंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक अहम घोषणा करते हुए बताया है कि वह जल्द ही ₹10 और ₹500 के नए नोट जारी करने जा रहा है. ये नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज में होंगे और इनमें सबसे बड़ा बदलाव होगा नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर. इससे पहले RBI ने ₹100 और ₹200 के नोट जारी करने की बात कही थी, जिन पर भी नए गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे.
हालांकि, RBI ने यह भी स्पष्ट किया है कि पुराने सभी ₹10 और ₹500 के नोट पूरी तरह वैध (legal tender) रहेंगे और इनका इस्तेमाल पहले की तरह जारी रहेगा. आइए जानते हैं नए नोटों से जुड़ी हर जरूरी जानकारी.
नए ₹10 और ₹500 नोट में क्या होगा नया?
भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि नए ₹10 और ₹500 के नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत जारी किए जाएंगे और इन पर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. RBI ने एक बयान में कहा, "इन नोटों की डिजाइन, महात्मा गांधी (नई) सीरीज में पहले से प्रचलित ₹10 और ₹500 के नोटों जैसी ही होगी." यानी इन नोटों के रंग, डिज़ाइन और सुरक्षा फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, सिर्फ गवर्नर के हस्ताक्षर नए होंगे.
पुराने नोटों को लेकर क्या कहा RBI ने?
RBI ने साफ किया है कि पुराने ₹10 और ₹500 के सभी नोट वैध रहेंगे.
"RBI द्वारा पहले जारी किए गए ₹10 और महात्मा गांधी (नई) सीरीज में ₹500 के सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे," बैंक ने कहा, ₹100 और ₹200 के नए नोटों की घोषणा पहले ही हो चुकी है. कुछ समय पहले ही RBI ने ₹100 और ₹200 के नए नोट जारी करने की बात कही थी. इन नोटों पर भी गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे.
RBI के 26वें गवर्नर बने संजय मल्होत्रा
संजय मल्होत्रा ने 11 दिसंबर 2024 से भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला है. उन्होंने शक्तिकांत दास का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल पूरा हो गया था.
नए ₹500 नोट का रंग और डिजाइन
महात्मा गांधी (नई) सीरीज में जारी होने वाले ₹500 के नोटों का रंग स्टोन ग्रे (Stone Grey) रहेगा. इनका मुख्य थीम भारतीय धरोहर स्थल - लाल किला (Red Fort) पर आधारित होगा. सुरक्षा फीचर्स और डिज़ाइन में बदलाव पहले ही इस सीरीज के तहत किए जा चुके हैं. RBI की यह घोषणा आम जनता के लिए राहत भरी है, क्योंकि पुराने नोटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही, नए नोटों के साथ सिस्टम में नई करेंसी की सप्लाई होगी जो नकली नोटों को लेकर चिंताओं को भी कम कर सकती है.