दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा सामान की डिलीवरी देने वाली Blinkit इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। हर तरफ Blinkit की डिलीवरी सर्विस के बारे में बात हो रही है। पिछले तीन 3-4 दिनों में दिल्ली-एनसीआर में ब्लिंकिट (Blinkit) की सर्विस ठप पड़ी हुई है। जिसके कारण ग्राहकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल ब्लिंकिट के कर्मचारी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर बैठे हुई है जिसके वजह से ब्लिंकिट की डिलीवरी सर्विस ठप हो गई है। आपको बता दें कि ब्लिंकिट फूड एग्रीगेटर जोमैटो के मालिक की डिलीवरी पार्टनर कंपनी है। ब्लिंकिट वर्कर्स की हड़ताल का असर Blinkit के व्यापार पर पड़ रहा है। जिसके कारण ऑर्डर आने के बाद भी ग्राहकों तक सामान नहीं पहुंचाया जा रहा है।
ब्लिंकिट के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं जिसके वजह से 100 ज्यादा डार्क स्टोर बंद हो चुके हैं। खबरों के अनुसार गुरुग्राम में ब्लिंकिट के लगभग 50 से 60 स्टोर बंद हैं। वहीं नोएडा, दिल्ली में अधिकतर स्टोर बंद है और सोशल मीडिया पर ब्लिंकिट के इस मामले की चर्चा हो रही है।
आपको बता दें कि ब्लिंकिट सिर्फ 10 मिनट के अंदर किराना दुकान से सामान डिलीवरी के लिए जानी जाती है। इसके साथ ब्लिंकिट फल व सब्जियों की भी डिलीवरी देती है।
ब्लिंकिट ने पेआउट स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव किया है जिसके कारण कर्मचारियों की सैलरी पहले 50 प्रतिशत कम हो गई है। कंपनी के इस फैसले को लेकर ही वर्कर्स हड़ताल कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लिंकिट पहले एक ऑर्डर पर डिलीवरी वर्कर्स को 50 रुपये देता था। जिसमें पिछले साल 2022 में बदलाव के बाद इस राशि को घटाकर 25 रुपये कर दिया गया था।
लेकिन अब नए फैसले के बाद इस राशि को 12-15 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया है। आपको बता दें कि ब्लिंकिट (Blinkit) के इस पर बयान दिया है कि हमने अपने पार्टनर्स के लिए एक नया पेआउट स्ट्रक्चर जारी किया है, जो ऑर्डर देने के उनके प्रयास के आधार पर उन्हें पैसे देती है। First Updated : Saturday, 15 April 2023