score Card

SEBI के खुलासे के बाद BluSmart की सेवाएं ठप! Gensol पर लगे धोखाधड़ी का आरोप

SEBI के खुलासे के बाद BluSmart ने अपनी कैब सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं. दिल्ली-NCR, बेंगलुरु और मुंबई के यूजर्स अब ऐप से राइड बुक नहीं कर पा रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

BluSmart: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में ब्लूस्मार्ट ऐप के जरिए राइड बुक नहीं कर पाने की शिकायतें तेज हो गई हैं. कंपनी ने स्वयं यूज़र्स को एक नोटिफिकेशन भेजकर बताया कि बुकिंग अस्थायी रूप से बंद की जा रही है. SEBI द्वारा 15 अप्रैल को जारी अंतरिम आदेश के बाद ब्लूस्मार्ट की सेवाओं पर विराम लग गया है. आदेश में Gensol Engineering के प्रमोटर्स पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है, जो ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापकों में भी शामिल हैं. इस खुलासे के बाद कंपनी की गतिविधियों पर असर पड़ा है और यूजर्स सेवाओं से वंचित हो गए हैं.

ब्लूस्मार्ट ऐप से अब दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में राइड बुक करना संभव नहीं रह गया है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि बुकिंग्स फिलहाल के लिए रोकी गई हैं और यदि 90 दिनों में सेवाएं फिर से शुरू नहीं होती हैं, तो वॉलेट बैलेंस यूज़र्स को रिफंड किया जाएगा. कंपनी ने एक ईमेल में यूज़र्स को जानकारी देते हुए कहा, "हमने BluSmart ऐप पर बुकिंग्स अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है. आपकी निरंतर समर्थन के लिए आभार. हम जल्द ही सेवाएं पुनः आरंभ करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यदि ऐसा 90 दिनों में नहीं हो सका, तो वॉलेट में जमा राशि रिफंड कर दी जाएगी."

सवालों के घेरे में संस्थापक 

ब्लूस्मार्ट द्वारा 415 करोड़ रुपये (50 मिलियन डॉलर) जुटाने का प्रयास भी विफल रहा. सूत्रों के अनुसार Gensol में सामने आई वित्तीय अनियमितताओं ने निवेशकों का भरोसा हिला दिया, जिससे फंडिंग प्रभावित हुई.

ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक अनमोल सिंह जग्गी और उनके भाई पुनीत सिंह जग्गी, दोनों Gensol Engineering के डायरेक्टर्स थे. SEBI के आदेश के तहत अब दोनों को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया गया है और किसी भी कंपनी में निदेशक या वरिष्ठ प्रबंधन की भूमिका निभाने से रोका गया है. Gensol ने बयान में कहा, "SEBI के अंतरिम आदेश के पालन में दोनों भाई अब Gensol के प्रबंधन का हिस्सा नहीं हैं."

कंपनी का पैसा बना निजी खजाना!

SEBI ने अपने आदेश में प्रमोटर्स पर गंभीर आरोप लगाए. आदेश के अनुसार, उन्होंने कंपनी के फंड्स का दुरुपयोग किया, जिनमें 26 लाख रुपये का गोल्फ सेट और DLF Camellias, गुरुग्राम में एक लग्ज़री अपार्टमेंट की खरीद शामिल है. SEBI ने इसे कंपनी को 'व्यक्तिगत गुल्लक' की तरह इस्तेमाल करने जैसा बताया.

एयरपोर्ट पर भी असर

इस आदेश के बाद ब्लूस्मार्ट ने कई स्थानों पर कैब संचालन को निलंबित करना शुरू कर दिया. दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों ने बुकिंग में असमर्थता जताई, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा, "ब्लूस्मार्ट ने अस्थायी रूप से अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं, हालांकि अन्य टैक्सी सेवाएं उपलब्ध हैं." गुरुग्राम, नई दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में भी यूजर्स को समान समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

Uber पर स्विच की योजना 

कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ब्लूस्मार्ट अपनी कैब फ्लीट को Uber के प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर करने की योजना बना रहा है और राइड-हेलिंग बिज़नेस से पूरी तरह बाहर निकल सकता है. बताया गया है कि कंपनी हर महीने संचालन में 20 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रही थी, और नई फंडिंग न मिलने से अब कंपनी का बंद होना लगभग तय माना जा रहा है.

स्टार्टअप्स के लिए चेतावनी

मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला स्टार्टअप्स के लिए एक बड़ा सबक है. Highbrow Securities के संस्थापक और एमडी तरुण सिंह ने कहा, “SEBI का आदेश दर्शाता है कि प्रमोटर्स ने कंपनी के पैसों का दुरुपयोग किया, गवर्नेंस की पूरी व्यवस्था चरमरा गई थी. स्टार्टअप्स अक्सर नियामक दृष्टिकोण से ग्रे ज़ोन में काम करते हैं, जहां निजी और कंपनी की वित्तीय सीमाएं धुंधली हो जाती हैं. ऐसे मामलों से निवेशकों का भरोसा टूटता है और कंपनी की वैल्यू हमेशा के लिए प्रभावित हो जाती है.”

Gensol ने कहा है कि वह SEBI की जांच में पूर्ण सहयोग करेगा. कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा, "हम रिकॉर्ड्स और जानकारी तक पूरी पहुंच देंगे ताकि जांच प्रक्रिया पारदर्शी और व्यापक हो सके."

calender
17 April 2025, 02:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag