Boycott Starbucks : लिंग परिवर्तन विज्ञापन पर ट्रोल हुई कॉफी कंपनी स्टारबक्स, जानिए क्या है मामला

कॉफी कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) ने लिंग परिवर्तन से जुड़े मुद्दे पर एक विज्ञापन रिलीज किया। कंपनी के इस ऐड के विरोध में #BoycottStarbusks तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

देश में कई पिछले कई दिनों से लिंग परिवर्तन और समलैंगिक विवाह का मुद्दा छाया हुआ है। जिसको लेकर कोई इसके समर्थन में है तो कई विरोध में। इस बीच कॉफी कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) ने लिंग परिवर्तन से जुड़े मुद्दे पर एक विज्ञापन रिलीज किया। जिसके जारी होती ही लोग इसे ट्रोल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर स्टारबक्स को बहिष्कार करने की मांग उठ रही है। जिस विज्ञापन में ट्रांसजेंडर महिला की कहानी दिखाई गई है। जिसका उद्देश्य ट्रांसजेंडर समाज के लोगों की समझ और स्वीकृति को समझना है। आपको बता दें कि कंपनी के इस ऐड के विरोध में #BoycottStarbusks तेजी से ट्रेंड कर रहा है। साथ ही लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

स्टारबक्स का विज्ञापन

स्टारबक्स ने 10 मई, 2023 को सोशल मीडिया पर #ItStartsWithYourName हैशटैग के साथ इस विज्ञापन को जारी किया था। इस ऐड में दिखाया गया कि एक बुजुर्ग दंपति स्टारबक्स स्टोर में बैठकर अपने बेटे अर्पित की राह देख रहे होते हैं। लेकिन थोड़ी देर बाद अर्पित की जगह अर्पिता वहां आ जाती है। यह कोई ओर नहीं बल्कि अर्पित ही होता है, जिसने अपना लिंग परिवर्तन करना लिया होता है। जिसके बाद वो लड़की बन जाता है।

बच्चे के पिता उसके लिए फैसले से नाराज होते हैं. जबकि मां अपना अपने पति को सांत्वना देती है। अर्पिता की मां के समझाने पर उसके पापा बात समझ लेते हैं। यह विज्ञापन अपने ट्रांसजेंडर बच्चों को प्यार और समर्थन पर प्रकाश डालता है। इसमें आगे दिखाया गया है कि पिता कॉफी के लिए ऑर्डर देते हैं। कॉफी तैयार होने पर आवाज आती है- 'अर्पिता के लिए तीन कोल्ड कॉफी।'

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ स्टारबक्स

स्टारबक्स के इस ऐड का सोशल मीडिया पर यूजर्स विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर #BoycottStarbusks चलाया गया है। जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कंपनी पर लिंग परिवर्तन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। एक यूजर्स ने लिखा आप सिर्फ कॉफी बेचो, मुफ्त की सलाह नहीं। वहीं कुछ लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं। एक ने कहा मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगा।

calender
13 May 2023, 10:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो