Budget 2024 Date and Time: वित्त मंत्री कब पेश करेंगी अंतरिम बजट? कहां पर देख सकते हैं लाइव, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

Budget 2024 Date and Time: बजट पेश करने से पहले पारंपरिक हलवा समारोह भी हो चुका है. अब सबकी निगाहें लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश होने वाले बजट पर हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Budget 2024 Date and Time: बजट 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आगामी बजट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पारंपरिक हलवा सेरेमनी भी हो चुकी है. यह बजट कई मायनों में अहम है. वजह ये है कि इसे लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश करेंगी. कब पेश होगा केंद्रीय बजट, कितने बजे होगा बजट, कहां देख सकेंगे, यहां पर पढ़िए पूरा शेड्यूल. 

कब होगा अंतरिम बजट पेश?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में यह पूर्ण बजट नहीं होगा. यह एक अस्थायी वित्तीय योजना या 'वोट ऑन अकाउंट' होगी. हर साल बजट 1 फरवरी को पेश किया जाता है. इस बार भी बजट के लिए यही दिन तय किया गया है. 

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पेश किया था भारत का पहला बजट, जानिए किसका नाम है शामिल

बजट पेश करने का क्या होगा टाइम 

वित्त मंत्री सुबह 9 बजे अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक के लिए रवाना होंगी. इसके बाद वह नॉर्थ ब्लॉक में अधिकारियों से मुलाकात करेंगी. फिर मीडिया के लिए फोटो सेशन होगा. इसके बाद राष्ट्रपति से मंजूरी ली जाएगी. सुबह करीब 10.15 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें बजट को मंजूरी दे दी गयी है. इसके बाद वित्त मंत्री लोकसभा पहुंचेंगी. बजट 11 बजे पेश किया जाता है.

ये भी पढ़ें...अंतरिम बजट क्या है, यह नियमित बजट से कैसे अलग होता है? जानिए इससे जुड़े सवालों के जवाब

कहां पर देख सकते हैं बजट सेशन?

आप केंद्रीय बजट को लाइव देखना चाहते हैं तो आप इसे नीचे दिए गए चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. 
दूरदर्शन
संसद टीवी
वित्त मंत्रालय का यूट्यूब चैनल
जनभावना टाइम्स 

calender
31 January 2024, 06:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो