Budget 2024 : भारत में तीन प्रधानमंत्री ने भी किया था बजट पेश, जानिए उनके नाम

Budget 2024 : भारत के इतिहास में ऐसा भी समय आया था जब प्रधानमंत्री को बजट पेश करना पड़ा था. ये तीनों प्रधानमंत्री नेहरू-गांधी परिवार यानी कांग्रेस पार्टी के थे.

Budget History : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, 2024 को देश का बजट पेश करेंगी. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट होगा. इस बार अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. फिर लोकसभा चुनाव के बाद जिस पार्टी की नई सरकार बनेगी वह जुलाई में पूर्ण बजट को पेश करेगी. निर्मला सीतारमण छवी बार केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं. आमतौर पर वित्त मंत्री ही बजट पेश करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं? भारत के इतिहास में तीन ऐसे प्रधानमंत्री भी रहे हैं जिन्होंने देश का आम बजट पेश किया है. आज हम आपको उनके बारे में विस्तार से बताएंगे.

इन तीन प्रधानमंत्री ने पेश किया था बजट

देश के बजट को हमेशा सरकार के वित्त मंत्री ही पेश करते हैं, लेकिन भारत के इतिहास में ऐसा भी समय आया था जब प्रधानमंत्री को बजट पेश करना पड़ा था. ये तीनों प्रधानमंत्री नेहरू-गांधी परिवार यानी कांग्रेस पार्टी के थे. इनमें देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru), पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम शामिल हैं.

जवाहरलाल नेहरू

देश का बजट पेश करने वाले प्रधानमंत्री की लिस्ट में पहला स्थान पर पंडित जवाहरलाल नेहरू रहे. उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए भी 13 फरवरी, 1958 को वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. जिसका कारण था तत्कालीन वित्त मंत्री टीटी कृष्णाचारी का इस्तीफा देना, उनके ऐसा करने से पूरी जिम्मेदारी नेहरू के कंधों पर आ गई थी. इसलिए उन्होंने 1958-59 का आम बजट पेश किया था.

दो बार वित्त मंत्री बने थे नेहरू

पीएम पद पर रहते हुए जवाहरलाल नेहरू दो बार देश के वित्त मंत्री भी रह चुके थे. उन्होंने पहले 24 जुलाई, 1956 से लेकर 30 अगस्त, 1956 तक वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. फिर 13 फरवरी, 1958 से 13 मार्च,1959 तक दूसरी बार केवल 29 दिन तक वित्त मंत्री रहे और बजट पेश किया था.

इंदिरा गांधी

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने जवाहरलाल नेहरू के बाद देश का आम बजट पेश किया था. ऐसा करने वाली वह दूसरी पीएम बनीं. उन्होंने सरकार में वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के कैबिनेट से इस्तीफे के बाद वित्त मंत्री का पदभार संभाला था. इंदिरा गांधी ने वर्ष 1970-71 का आम बजट पेश किया था. ऐसा करके वे बजट पेश करने वाली पहली महिला भी बन गई थीं.

राजीव गांधी

प्रधानमंत्री रहते हुए वित्त मंत्री पद संभालने वाले तीसरे प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे. तत्कालीन वित्त मंत्री वीपी सिंह के सरकार से बाहर होने के बाद प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने वित्त मंत्री का पदभार संभाला. उन्होंने वित्त वर्ष 1987-88 का आम बजट पेश किया था. वह नेहरू-गांधी परिवार में ऐसा करने वाले तीसरा सदस्य बन गए.

calender
27 January 2024, 08:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो