Byjus Crisis : बायजू के मालिक रविंद्रन ने गिरवी रखा अपना घर, 15 हजार कर्मचारियों को दिया वेतन

Byjus Salary Crisis : बायजू लंबे समय से आर्थिक संकटों का सामना कर रही है. जानकारी के अनुसार सोमवार को बायजू के मालिक ने अपना घर गिरवी रखकर लगभग 15 हजार वर्कर्स की सैलरी दी है.

calender

Byju's Salary Crisis : देश की दिग्गज स्टार्टअप एडेटक कंपनी बायजू (Byju's) लंबे समय से आर्थिक संकटों का सामना कर रही है. कंपनी की ऐसी हालत हो गई है कि वह अपने कर्मचारियों की सैलरी तक नहीं दे पा रही है. कंपनी को उस संकट से बाहर निकालने के लिए बायजू के फाउंडर बायजू रविंद्रन ने एक भावुक कदम उठाया है. दरअसल उन्होंने अपना घर गिरवी रखकर पैसा जमा किया और कर्मचारियों की सैलरी देना शुरू कर दिया है.

15 हजार वर्कर्स को दी सैलरी

जानकारी के अनुसार सोमवार 4 दिसंबर को बायजू के मालिक ने अपना घर गिरवी रखकर लगभग 15 हजार वर्कर्स की सैलरी दी है. कंपनी की ओर से अभी इस संबंध में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. सूत्रों के अनुसार सोमवार को यह पैसा बायजू की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दिया. जिससे वर्कर्स को सैलरी बांटी जा सके.

दो घरों को रखा गिरवी

सूत्रों के मुताबिक बायजू के मालिक ने अपने वर्कर्स को सैलरी देने के लिए दो घरों को गिरवी रखा है. उनके बेंगलुरु में दो घर और एक निर्माणाधीन विला को गिरवी रखकर 12 मिलियन डॉलर की रकम को जुटाया है. इनका उपयोग सैलरी देने के लिए किया गया. हैरानी की बात यह है कि रविंद्रन ने परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले घर को भी गिरवी रखा है.

डिजिटल रीडिंग प्लेटफॉर्म को बेचेगी बायजू

कंपनी पिछले कुछ समय में आर्थिक संकटों का सामना कर रही है. इस समस्या से निकलने के लिए कंपनी ने अपने अमेरिका स्थित डिजिटल रीडिंग प्लेटफॉर्म को 400 मिलियन डॉलर में बेचने की तैयारी में है. आपको बता दें कि बायजू की ये हालत 1.2 बिलियन डॉलर के टर्म लोन की ईएमआई चुकाने में असफलता के कारण हुई है.

First Updated : Tuesday, 05 December 2023