Byju’s News : ऑनलाइन टीचिंग की सुविधा देने वाली कंपनी बायजू (Byju’s) की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बायजू के संस्थापक रवींद्रन के साथ कुछ मतभेदों को लेकर कंपनी के तीन बोर्ड सदस्यों ने अपनी इस्तीफा दे दिया है। इन मेंबर्स ने कंपनी का साथ परिचालन के मुद्दों पर हुए मतभेद के बाद छोड़ा है। साथ ही बायजू के एक ऑडिटर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बायजू बोर्ड के तीन मेंबर्स ने कंपनी को अलविदा कर दिया है। इनमें सिकोइया कैपिटल के जीवी रविशंकर, प्रोसस के रसेल ड्रेसनस्टॉक और चैन जुकरबर्ग के विवियन वू ने बोर्ड से इस्तीफा दिया है। वहीं ऑडिट कंपनी डेलॉयट ने खुद को ऑडिटर से अलग कर लिया है, जिसका कारण है बायजू की तरफ से वित्तीय जानकारी देने में देरी करना।
फर्म डेलॉयट हैस्किंग एंड सेल्स को साल 2025 के लिए बायजू का ऑडिट करने के लिए चुना गया था लेकिन लेन-देन से जुड़ी जानकारी की वजह से कंपनी तत्काल प्रभाव से बायजू से अलग हो गई। अपने इस फैसले को लेकर डेलॉयट ने कहा कि जानकारी देरी से मिलने की वजह से वह ऑडिट का काम शुरू नहीं कर पाई है।
कंपनी ने आगे कहा कि वन मानकों के अनुसार समय पर काम पूरा नहीं कर पाएगी और ऐसे में वह ऑडिट पद को छोड़ रही है। आपको बता दें कि बायजू ने अब बीडीओ को नए ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया है।
तीन सदस्यों के बोर्ड छोड़ने के बाद इसमें बायजू रवीन्द्रन, उनरे भाई रिजु रवीन्द्रन और उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ रह गए हैं। मेंबर्स का इस तरह के इस्तीफा देना कंपनी के परिचालन और वित्तीय संकट को दिखाता है। बता दें बायजूस को वित्त वर्ष 2021 में 4500 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। First Updated : Friday, 23 June 2023