Canara Bank ने अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा का किया ऐलान, क्रेडिट कार्ड से करें UPI पेमेंट

Canara Bank: अगर आप कैनरा बैंक के ग्राहक है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। कैनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को लिए UPI पेमेंट से जुड़ी एक नई सुविधा का ऐलान किया है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Canara Bank: बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों को अलग- अलग सुविधाओं प्रदान की जा रही है। इन सुविधाओं के माध्यम से ग्राहको को अलग- अलग लाभ मिलते है। पेमेंट के लिए UPI का उपयोग के समय बचत करता हैं। यही कारण है कि इस रियल टाइम पेमेंट सिस्टम का हर दूसरा उपयोग इस्तेमाल करना पसंद करता है।

उपयोगकर्ता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केनरा बैंक देश का पहला ऐसा पब्लिक सेक्टर बैंक बन गया है। जिसके मर्चेट्स पेमेंट के लिए रूपये क्रेडिट कार्ड के माध्यम से UPI पेमंट की सुविधा देने का एलान किया है। 

दरअसल इस बैंक ने Rupey Credit कार्ड पर UPI भुगतान करने की सुविधा दे दी है। केनरा बैंक अपने Rupey क्रेडिट कार्ड के जारिए कारोबारियों के लिए UPI भुगतान शुरू करने वाला भारत का पहला सार्वजनिक इलाका बना गया है। इस बात की जानकारी बैंक ने ट्वीट कर दी है। 

कैनरा बैंक ने ट्वीट कर कहा, "अब Canara ai1 ऐप का उपयोग करके अपने RuPay क्रेडिट कार्ड से UPI मर्चेंट भुगतान का आनंद लें। बस अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को लिंक करें, अपना UPI पिन सेट करें और तेज़ और सुरक्षित बैंकिंग अनुभव का आनंद लें। अभी ऐप डाउनलोड करें।"

calender
27 June 2023, 04:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो