भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के लिए जुलाई का यह महीना काफी शानदार रहा है, आज हम आपको इस महीने में हुई नई गाड़ियों की लॉन्चिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे.
जिसमें सबसे पहला नाम आता है 'हुंडई की माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर' का, जिसको 6 लाख रुपए की एक्स - शो रूम की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. जिसकी मार्किट में टक्कर सीधा टाटा पंच से है. इसमें सनरूफ और डैशकैम जैसे कमाल के धांसू फीचर्स है.
'किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट' - जिसको जुलाई के महीने में ही लॉन्च किया गया था, इस कार की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपए एक्स - शोरूम है. जिसमें आपको 3 इंजन ऑप्शन मिलते है.
तीसरे नंबर पर है ' मारुति सुजुकी इन्विक्टो' जोकि मारुति की सबसे ज़्यादा प्रीमियम MPV बन चुकी है. इसकी शुरूआती कीमत की बात की जाये तो - 24. 79 लाख रुपए एक्स - शोरूम है. यह इस कंपनी की पहली ऐसी कार है
अब आती है 'बजाज और ट्राइंफ की साझेदारी वाली बाइक'- ट्रॉयम्फ़ स्पीड400 , जिसकी शुरुआती कीमत 2.23 लाख रुपए की है. जिसका सीधा मुकाबला होर्ले की एक्स440 से है.
अब अगले नंबर पर आती है होर्ले डेविडसन एक्स440, जिसकी लॉन्चिंग भी जुलाई के महीने में की गयी थी, इस बाइक की खासियत है कि यह ''हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले'' से मिलकर तैयार की गयी है. जिसकी शुरुआती कीमत है 2.29 लाख रुपए एक्स - शोरूम.