Gold Rate Today: शादियों का सीजन चल रहा है, इसी बीच आज यानी सोमवार को बाजारों में सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने के मिला है. बता दें कि एमसीएक्स एक्सचेंज पर आने वाले 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना आज सुबह यानी 6 मई को 0.43 फीसदी के साथ 306 रुपये की तेजी से 70,974 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी बहुत तेजी देखी गई है.
वहीं वैश्विक स्तर पर सोने की बात करें तो इसमें भी बहुत तेजी है. इतना ही नहीं अक्षय तृतीया की वजह से भारत में सोने की अधिक मांग देखी जा सकती है.
चांदी की कीमत
वहीं चांदी के दामों में भी आज यानी 6 मई को बाजारों में बहुत तेजी देखी गई है. जबकि एमसीएक्स एक्सचेंज आने वाले 5 जुलाई 2024 को बेचे जाने वाली चांदी 1.06 प्रतिशत से 857 रुपये तक की बढ़ोत्तरी के साथ-साथ 81,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. इसके बावजूद वैश्विक स्तर पर चांदी के दामों में अधिकता देखी गई है. इस मुताबिक कॉमेक्स पर चांदी की वैश्विक कीमत 1.76 प्रतिशत के अलावा 0.47 डॉलर की बढ़त के साथ 27.20 डॉलर प्रति औंस बताया जा रहा है. वहीं वैश्विक स्तर पर सोने का दाम 0.42 प्रतिशत यानी 9.70 डॉलर की बढ़ोत्तरी के साथ-साथ 2318 डॉलर प्रति औंस पर है.
क्या मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह?
एडवाइजरी के सीएमडी अजय केडिया का कहना है कि बीते तीन महीनों में सोने की डिमांड 8% बढ़ गई है. मगर वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक साल 2024 में सोने की खपत में कमी देखी गई है. वहीं टेक्निकल तरीके से देखें तो सोने की कीमतों में पॉसिबल रिवर्सल के संकेत दिखाई दे रहे हैं. साथ ही 71,200 हजार की कीमत से नीचे 70,200 रुपये पर इसका सपोर्ट दिख रहा है. जबकि सोने-चांदी की गिरावट में लगातार बदलाव देखने के बाद सबसे नीचा दाम 69,600- 69,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक किया जा सकता है. First Updated : Monday, 06 May 2024