Air India: एयरबस के 250 विमानों के ऑर्डर में बदलाव, अब A321 नियो विमान होंगे अधिक

Air India: टाटा समूह के नेतृत्व वाली एयर इंडिया एयरलाइन ने इस साल एयरबस को दिए 250 विमानों के ऑर्डर में बदलाव किया गया है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Air India: टाटा समूह के नेतृत्व वाली एयर इंडिया एयरलाइन ने इस साल एयरबस को दिए 250 विमानों के ऑर्डर में बदलाव किया गया है. इस बदलाव के तहत अब A321 नियो विमानों की संख्या ज्यदा होगी.

सूत्रों के मुताबिक बुधवार को बताया कि एयर इंडिया एयरलाइन ने एयरबस के साथ ऑर्डर में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद अब 140 ए321 नियो और 70 ए320 नियो का अधिग्रहण करेगी. इसके साथ ही एयरलाइन ने 40 ए350 के ऑर्डर में भी बदलाव किया है.

एयर इंडिया को एयरबस के साथ 250 विमानों के ऑर्डर के तहत अपेक्षाकृत छोटे आकार के 210 ए320 विमानों का अधिग्रहण करना था. इसमें 140 ए320 नियो और 70 ए 321 नियो शामिल थे. वहीं, शेष 40 बड़े आकार के ए350 विमान थे, जिनमें छह ए350-900 और 34 ए350-1000 शामिल थे.

इसके बारे में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हम व्यावसायिक जरूरतों और अवसरों के आधार पर नियमित रूप से अपनी ऑर्डरबुक की समीक्षा करते हैं. वहीं, इसके बारे में पूछने पर एयरबस ने कहा कि इस रणनीति का खुलासा करना हमारे ग्राहकों पर निर्भर करता है.

बता दें कि टाटा समूह ने जनवरी, 2022 में घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था. एयर इंडिया ने इस साल एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया था। ये ऑर्डर 70 अरब डॉलर (प्रकाशित मूल्य सूची के आधार पर) दिया था.

calender
06 December 2023, 10:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो