क्रैश हुआ शेयर मार्केट, 1000 अंको से ज्यादा गिरा बाजार, निवेशकों के डूब गए इतने लाख करोड़

शेयर मार्केट मंगलवार को 1000 से ज्यादा अंकों की गिरावट पर बंद हुआ. निफ्टी भी करीब 350 अंक तक गिर गई. मार्केट में आए इस भूचाल से निवेशकों के 2 लाख करोड़ से अधिक रुपये डूब गए हैं.

calender

Share Market: शेयर मार्केट मंगलवार को 1064 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. निफ्टी में 348 अंकों तक गिर गई. इस गिरावट के साथ सेंसेक्स 81 हजार और निफ्टी 24500 अंक से नीचे आ गया. मार्केट में गिरावट से निवेशकों के दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए.

मंगलवार को मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सोमवार को सेंसेक्स 81,748.57 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को यह 236.76 अंकों की गिरावट के साथ 81,511.81 अंक पर खुला. दोपहर एक बजे तक इसमें अधिकतम 1,029.91 अंकों की गिरावट आ गई थी और यह 80,718.66 अंक पर पहुंच गया था. हालांकि इस गिरावट के बाद इसमें कुछ तेजी देखी गई. एक बजे सेंसेक्स 80,946.85 अंकों पर और निफ्टी 24,434.75 अंकों पर करोबार कर रहा था.

इन 10 शेयरों में ज्‍यादा गिरावट 

ब्‍लू स्‍टार, भारत डायनेमिक, श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है. पीडिलाइट, एल एंड टी फाइनेंस, मैक्‍स फाइनेंस सर्विसेज, रेमंड और आईटीआई के शेयरों में 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा, ग्रैसिम इंडस्‍ट्रीज, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज और वेदांता के शेयर भी 1 फीसदी तक टूटे हैं. 

क्‍यों हर दिन टूट रहा शेयर बाजार? 

इस सप्‍ताह के अंत तक फेडरल रिवर्ज बैंक की ओर से ब्‍याज दरों और महंगाई को लेकर फैसला लिया जाएगा. जिस कारण शेयर बाजार इसका इंतजार कर रहा है और अभी बड़ा निवेश नहीं आ रहा है. दूसरी ओर विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. इसके अलावा, इंडिया VIX में भी तेजी देखी जा रही है. इन सभी कारणों की वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.  First Updated : Tuesday, 17 December 2024