चीनी फास्ट-फैशन ब्रांड शीन चार साल से ज्यादा समय के बाद भारत में अपनी वापसी करने जा रहा है. 29 जून 2020 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा 200 अन्य चीनी ऐप्स के साथ शीन को बैन किया गया था. जिसे अब रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी के जरिए भारतीय बाजार में फिर से कदम रखा है.
शीन ने रिलायंस के ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ajio.com पर कैजुअल वेस्टर्नवियर के लिए बैकएंड टेस्ट लॉन्च शुरू किया है. हालांकि, पूरी तरह से लॉन्च होने का टाइमलाइन अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन भविष्य में यह अन्य रिलायंस प्लेटफार्म्स पर भी विस्तारित हो सकता है. यह साझेदारी शीन को affordable फैशन सेगमेंट में टाटा के जूडियो और फ्लिपकार्ट के मिंट्रा जैसे ब्रांड्स से प्रतिस्पर्धा करने का मौका प्रदान करती है.
शीन ने वैश्विक फैशन इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है और सितंबर 2024 में यह दुनिया की सबसे अधिक विज़िट की जाने वाली फैशन और एपरल वेबसाइट बन गई. शीन ने तीसरी तिमाही में 2.68% ग्लोबल वेब ट्रैफिक शेयर हासिल किया और इसने नाइक, एच एंड एम और ज़ारा जैसे बड़े ब्रांड्स को भी पीछे छोड़ दिया.
कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल ने पुष्टि की कि शीन का भारतीय रिटेल प्लेटफार्म घरेलू इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम करेगा, जिससे डेटा सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि शीन को इस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कोई नियंत्रण या पहुंच नहीं होगी. मंत्रालयों के सहयोग से, शीन के भारत में संचालन के लिए रिलायंस रिटेल के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. First Updated : Saturday, 04 January 2025