LPG Price : देश में 158 रुपये घटे कमर्शियल सिलेंडर के दाम, जानिए अपने शहर की नई कीमतें

LPG Gas Cylinder : सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 158 रुपये की कटौती की है. आज से नई कीमतें लागू हो जाएंगी.

Commercial LPG Gas Cylinder : देश में पिछले कुछ महीनों से मंहगाई बढ़ती जा रही है. जिसका आम आदमी के घर की किचन का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है. लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर कटौती की है. दरअसल हाल ही में सरकार ने घरेलू एलपीजी गैल सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटाए थे. अब कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत घटाई गई है. 1 सितंबर, 2023 यानी आज से नई कीमतें लागू हो जाएंगी.

158 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर

सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 158 रुपये की कटौती की है. इससे पहले रसोई गैस के दाम कम किए गए थे. बढ़ती महंगाई से यह जनता के लिए राहत भरी खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के अनुसार अब एलपीजी ग्राहकों को 29 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए दिल्ली में 1,522 रुपये का भुगतान करना होगा. आज से नई कीमतें लागू हो गई हैं. अगस्त में यह 99.75 रुपये सस्ता हुआ था.

अन्य राज्यों में नई कीमतें

कमर्शियल एलपीजी गैस 19 किलोग्राम की कीमत कोलकाता में 1636 रुपये हो गई है. वहीं मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर प्राइस 1482 रुपये, चेन्नई में इसकी कीमत 1695 रुपये हो चुकी है. आपको बता दें कि जुलाई से पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस साल दो बार मई और जून में कीमतें कम की गई थी. मई में इसके दाम 172 रुपये घटाए. इसके अलावा जून में 83 फीसदी की कमी की गई थी. साल अप्रैल की बात करें तो इस माह में 91.50 रुपये कम किए गए थे.

calender
01 September 2023, 10:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो