LPG Cylinder Price: कमर्शियल LPG के बढ़े दाम, अब 1780 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

LPG Cylinder Price: 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई।

हाइलाइट

  • कमर्शियल LPG के बढ़े दाम, अब 1780 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

LPG Cylinder Price: गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है. मीडिया एजेंसी के मुताबिक, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है. 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने 1 जून को तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी में एक साथ 83 रुपए घटाए थे, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 1773 रुपये हो गई थी. मई की बात करें तो इस माह ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी में 171.50 रुपए की कटौती की थी. इसके साथ ही दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी का रेट 1856.50 रुपये का हो गया था. अप्रैल महीने में भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी के दाम कम किए थे और 92 रुपए की कटौती की थी. जबकि इससे पहले मार्च में कमर्शियल एलपीजी के रेट 350 रुपये बढ़ा गए थे.

calender
04 July 2023, 08:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो