आम आदमी को होली से पहले लगा झटका, आज से LPG सिलेंडर हुआ महंगा

LPG Cylinder Price: देश में आज से एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. कंपनियों ने ये भाव 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के बढ़ाए हैं.

LPG Cylinder Price Hike: आज से मार्च महीने की शुरुआत हो गई है. महीने के पहले ही दिन गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. सरकारी तेल-गैस कंपनियों ने लोगों को होली से पहले बड़ा झटका दे दिया है. कंपनियों ने शुक्रवार 1 मार्च से एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के लिए की गई है, बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. यह सिलेंडर 25.50 रुपये महंगा हो गया है. जबकि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े दाम

आज से इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. अगल-अलग शहरों में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर शुक्रवार से 25.50 रुपये तक महंगे हो गए हैं. लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. साल में दूसरी बार कमर्शिल सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया गया है. इससे पहले फरवरी में सिलेंडर की कीमत 14 रुपये बढ़ दी गई थी.

कहां कितने है नया रेट

दिल्ली- 19 किलो वाले कर्मशियल सिलेंडर के दाम अब 1,795.00 रुपये है. इससे पहले यह 1,769.50 रुपये में मिल रहा था. 

मुंबई- 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर को अब आप 1723.50 रुपये में खरीद सकते हैं.

कोलकाता- यहां पर 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1911 रुपये में मिलेगा. जो पहले 1887 रुपये में मिल रहा था.

चेन्नई- यहां पर कमर्शियल सिलेंडर सबसे ज्यादा महंगा है. चेन्नई में 20.50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 19 किलो वाला सिलेंडर 1937 रुपये की जगह 1960.50 रुपये में मिल रहा है.

calender
01 March 2024, 07:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो