अगले हफ्ते खुल रहा है देश का सबसे बड़ा IPO, 27870 करोड़ रुपए जुटाने का है प्लान

Hyundai Motor India: 15 अक्टूबर को देश का सबसे बड़ा आईपीओ निवेश के लिए खुलने वाला है. हुंडई मोटर इंडिया ने 9 अक्टूबर को अपने 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 1,865 से 1,960 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Hyundai Motor India: अगले हफ्ते देश का सबसे बड़ा आईपीओ निवेश के लिए खुलने वाला है. देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ निवेश के लिए मंगलवार, 15 अक्टूबर को ओपन होगा. 

हुंडई मोटर इंडिया ने 9 अक्टूबर को अपने 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 1,865 से 1,960 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. 

कंपनी की योजना

हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर हुंडई मोटर कंपनी द्वारा 14.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है, जिसमें कोई नया इश्यू कम्पोनन्ट नहीं है. इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय शेयर बाजारों में शेयरों को सूचीबद्ध करना है. कंपनी ये पहले भी बता चुकी है कि कंपनी भारत में विस्तार करेगी. कंपनी का लक्ष्य साल 2025 तक सालाना उत्पादन 10 लाख यूनिट तक बढ़ाना है.

हुंडई मोटर इंडिया

मारुति सुजुकी के बाद भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया के पास वर्तमान में सेडान, हैचबैक, एसयूवी और बैटरी ईवी में 13 पैसेंजर व्हीकल के मॉडल का पोर्टफोलियो है. जून 2024 तिमाही में इसने 1.92 लाख व्हीकल बेचे, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1.83 लाख यूनिट से ज्यादा है. वहीं वित्त वर्ष 2024 के लिए इसने पिछले साल के 7.2 लाख वाहनों के मुकाबले 7.77 लाख वाहनों की बिक्री दर्ज की.

calender
09 October 2024, 10:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो