Petrol-Diesel Rate : देश में गिरे कच्चे तेल के दाम, नोएडा समेत दूसरों शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol-Diesel : आज देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली है. हीं कुछ शहरों में फ्यूल रेट्स में बढ़ोतरी भी हुई है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Petrol-Diesel Price : तेल कंपनियों ने सोमवार 11 सितंबर के पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट्स जारी कर दिए हैं. हर सुबह 6 बजे यह कीमतें जारी की जाती है. नई कीमतों के अनुसार आज देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली है. जिससे लोगों का फायदा होगा. वहीं कुछ शहरों में फ्यूल रेट्स में बढ़ोतरी भी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 0.53 फीसदी घटे हैं यह 90.17 डॉलर पर काम कर रहा है. वहीं WTI क्रूड ऑयल के रेट 0.85 प्रतिशत घटे हैं और यह 86.77 डॉलर प्रति बैरल पर बिजनेस कर रहा है.

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. लेकिन चेन्नई में दाम में बढ़ गए हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये व डीजल 94.27 रुपये लीटर में बेचा जा रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल का दाम 92.76 प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे बढ़त के साथ 103.74 रुपये व डीजल 9 पैसे महंगा हुआ है होकर 94.33 रुपये में मिल रहा है.

यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

आगरा में पेट्रोल-डीजल के दाम 12 पैसे कम होकर पेट्रोल 96.20 रुपये-डीजल 89.37 रुपये लीटर है. अहमदाबाद- पेट्रोल पैसे कम हुए 96.42 रुपये और डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 92.17 रुपये लीटर मिल रहा है. अजमेर पेट्रोल 29 पैसे होकर 108.07 रुपये और डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 93.35 रुपये लीटर बिक रहा है. नोएडा में पेट्रोल 16 पैसे कम होकर 96.76, डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 89.93 रुपये लीटर है. गुरुग्राम पेट्रोल 34 पैसे कम होकर 106.20 रुपये व डीजल 33 पैसे कम होकर 92 रुपसे लीटर है.

calender
11 September 2023, 07:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो