Cyclone Biparjoy: तूफानी चक्रवात के कारण भारतीय रेलवे ने रद्द की 40 ट्रेनें, देखें लिस्ट
Indian Railway cancel 40 train: पिछले कुछ दिनों से चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर देशभर में हलचल मचा हुआ है। चक्रवाती तूफान आज गुजरात के जखाऊ बंदरगाह से टकराने वाला है। इस बीच भारतीय रेलवे ने चक्रवात तूफान के कारण 40 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। तो आइए रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट देखते हैं।
Indian Railway: मौसम विभाग ने चक्रवात बिपरजॉय के कारण कई क्षेत्रों में भीषण तबाही की आशंका जताई है। जिसके बाद कई इलाकों में गांव और कस्बे को खाली भी कराया गया है। इस कड़ी में रेलवे जैसी सेवाओं के भी प्रभावित होने की आशंका है ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए 40 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दी है। अगर आप भी इस समय ट्रेन से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार रेलवे द्वारा कैंसिल किए गए ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें वरना आपको समस्याओं का सामना पड़ सकता है। बता दें कि यह ट्रेन वेस्टर्न रेलवे की तरफ से कैंसिल की गई है। जिसमें सुपरफास्ट ट्रेन, एक्सप्रेसट्रेन और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चक्रवात के गुजरात में जखाऊ पोर्ट के पास लैंडफिल बनाने की आशंका है, कच्छ के बाद पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है। IMD के अनुमान के मुताबिक चक्रवात शाम 4 बजे से 8 बजे कि बीच 125-123 प्रति घंटे की तेजी के साथ दस्तक देगा।
कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट-
#WRUpdates #CycloneBiparjoyUpdate
— Western Railway (@WesternRly) June 15, 2023
For the kind attention of passengers.
The following trains of 15/06/2023 have been Fully Cancelled by WR as a precautionary measure in the cyclone prone
areas over Western Railway. pic.twitter.com/ChvGBjEqVE
आपको बता दें कि वेस्टर्न रेलवे की ओर से वादा किया गया है कि कैंसिल हुए सभीट्रेनों के यात्रियों के टिकट को पैसों को रिफंड उनके अकाउंट में भेज दिया जाएगा। रिफंड का पैसा पाने के लिए यात्रियों के टीडीआर फाइल करनी पड़ेगी। अगर आपने नकद यानी खिड़की से टिकट खरीदा है तो आप इसे कैंसिल कराकर असानी से रिफंड ले सकते हैं।