Dearness Allowance : केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई के बीच कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने कुछ कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. जिसका फायदा 1 जुलाई 2023 से मिलेगा. सरकार ने सेंट्रल पब्लिक एंटरप्राइजेज के बोर्ड लेवल एक्जीक्यूटिव्स व सुपरवाइजर्स के डीए को बढ़ाया है. साथ ही बोर्ड लेवल की पोस्ट से नीचे व नॉन यूनिनाइज्ड सुपरवाइजर्स के लिए आईडीए पैर्टन को 1992 के पे स्केल पर बढ़ाया गया है. कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी का लाभ जुलाई से मिलेगा.
जानकारी के अनुसार जिन सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 3500 रुपये है, उन्हें 1 जुलाई 2023 से वेतन का 701.9 फीसदी डीए मिलेगा. जोकि लगभग 15,428 रुपये होगा. वहीं जिनकी बेसिक सैलरी 3500 से अधिक या 6500 रुपये तक है उन्हें बेसिक सैलरी का 526.4 प्रतिशत और 24,567 डीए मिलेगा. इसके अलावा जिन कर्मचारियों का बेसिक वेतन हर महीने का 6500 रुपये से ज्यादा और 9500 रुपये है उनको 421.1 प्रतिशत यानी 34,216 रुपये डीए और 9500 वालों को 351 परसेंट या न्यूनतम 40,005 रुपये डीए मिलेगा. आपको बता दें कि भारत सरकार के सभी मंत्रालय को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी CPSEs के अधिकारियों के लिए बढ़े डीए को लागू कर दें.
केंद्रीय कर्मचारी भी महंगाई भत्ते के बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. श्रम मंत्रालय के अनुसार AICPI इंडेक्स के मई के आंकड़ों के बाद कुल अंक 134.7 व स्कोर 45.58 प्रतिशत पहुंच गया है. ऐसे में डीए 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 46 फीसदी पर पहुंच सकता है. डीए बढ़ने से एक करोड़ कर्मचारियों, अधिकारियों व पेंशनर्स को फायदा मिलेगा. अनुमान है कि सरकार रक्ष बंधन के आसपास केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ा सकती है. First Updated : Friday, 14 July 2023