Demat Account : अगस्त में 31 लाख डीमैट अकाउंट हुए ओपन, 19 महीनों में सबसे ज्यादा वृद्धि
Demat New Account : अगस्त में कुल 31 लाख नए डीमैट खाते खुले हैं. यह जनवरी 2023 के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है. देश में अब डीटैम अकाउंट की संख्या 12.66 करोड़ पहुंच चुकी है.
Demat New Account : भारत में मि़ड कैप और स्मॉल स्टॉक्स का इंडेक्स में भारी बढ़त देखने को मिली है. अगस्त में शेयर बाजार में भले ही सुस्ती देखने को मिली लेकिन देश में बड़ी संख्या में डीमैट खाते खुले हैं. जानकारी के अनुसार निवेशकों ने शेयर बाजार में निवेश करने के लिए अपनी कमर कर ली है. पिछले अगस्त 2023 में बीते 19 महीनों में सबसे अधिक यानी 31 लाख नए डीमैट अकाउंट ओपन हुए हैं. जिनकी संख्या अब बढ़कर 12.66 करोड़ के पार पहुंच गई है.
डीमैट अकाउंट की बढ़ी संख्या
CSDL और NSDL के डेटा के मुताबिक अगस्त में कुल 31 लाख नए डीमैट खाते खुले हैं. यह जनवरी 2023 के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है. जुलाई 2022 में कुल 29.7 लाख डीटैम अकाउंट ओपन हुए थे और एक वर्ष पहले अगस्त 2021 में कुल 21 लाख नए डीटैम खाते हुए थे. नए आंकडों जोड़कर देखें तो देश में अब डीटैम अकाउंट की संख्या 12.66 करोड़ पहुंच चुकी है. जो कि पिछले अगस्त 2022 से 25.83 प्रतिशत अधिक है. शेयर बाजार में इतने हैं अकाउंट जानकारी के अनुसार मार्च 2020 में
शेयर मार्केट में कुल डीमैट खातों की संख्या
4 करोड़ से भी कम थी. उसके बाद भी इसका प्रभाव भारतीय शेयर बाजारों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. साथ ही रिटेल निवेशकों की तादाद में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. उसकी का नतीजा है कि 3 सालों में डीमैट खातों की संख्या 3 गुना उछाल आ चुका है. भारतीय बाजार में तेजी का क्रेडिट अब रिटेल निवेशकों को दिया जा रहा है. दूसरी ओर म्यूचुअल फंड्स स्कीमों में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेशक हर महीने सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के माध्यम से निवेश कर रहे हैं.