कोविड काल में भारत में Credit Card पर बढ़ी निर्भरता, पिछले 9 महीने में दस करोड़ अधिक हुआ भुगतान

आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार “वित्त वर्ष 2023 के पहले 9 महीनों में क्रेडिट कार्ड भुगतान 10,49,065 करोड़ रुपये हो गया है।

Credit Card Shopping : भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए साल 2020 में लॉकडाउन लगाया था। जिससे की तेजी से फैल रहे कोविड केस पर नियंत्रण पाया जा सके। कोरोना काल में ऐसी स्थिति में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान किया। जोकि इस मुश्किल समय में बहुत ही मददगार रहा। खबरें के अनुसार कोविड काल में क्रेडिट कार्ड की मांग तेजी से बढ़ी है।

RBI की रिपोर्ट में मिली जानकारी

भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में किसी भी तरह की पेमेंट के लिए लोग क्रेडिट कार्ड का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं। आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार देश में क्रेडिट कार्ड से भुगतान में बड़ा बदलाव देखने को मिलव रहा है। रिपोर्ट के में कहा गया कि “वित्त वर्ष 2020-21 में क्रेडिट कार्ड भुगतान 6,30,414 रुपये था, जो 2021-22 में बढ़कर 9,71,638 रुपये हो गया”।

आपको बता दें कि आरबीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि देश में “वित्त वर्ष 2023 के पहले 9 महीनों में क्रेडिट कार्ड भुगतान 10,49,065 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं अब अधिकतर लोग पेमेंट लिए इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी के साथ भारत में क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने में आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।

ये हैं क्रेडिट कार्ड पेमेंट के आंकड़े

आरबीआई की रिपोर्ट में क्रेडिट कार्ड के उपयोग से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देश में दिसंबर 2019 में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 65,736 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ था। वहीं दिसंबर 2020 में क्रेडिट कार्ड लेनदेन 63,487 करोड़ रुपये, दिसंबर 2021 में 93,907 करोड़ रुपये और लोगों ने दिसंबर 2022 में 1,26,524 करोड़ रुपये का भुगतान क्रेडिट कार्ड से किया था।

दूसरी तरफ, क्रेडिट कार्ड पर कुल बकाया राशि अप्रैल से दिसंबर 2022 के दौरान 22 फीसदी बढ़कर 1,80,090 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। आपको बता दें कि दिसंबर 2021 में यह 1,41,751 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा सालाना लगभग 27 प्रतिशत यानी कि 38,339 करोड़ रुपये अधिक था। जोकि दिसंबर 2020 में 1,10,350 करोड़ रुपये और 2019 में 1,05,905 करोड़ रुपये था

calender
14 April 2023, 04:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो