DGCA ने IndiGo एयरलाइंस पर लगाया 30 लाख का जुर्माना, जानिए क्यों ?
डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस पर 30 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना लगाया है और उन्हें डीजीसीए की आवश्यकताओं और ओईएम दिशानिर्देशों के अनुरूप अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में संशोधन करने का भी निर्देश दिया है
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 6 महीने में चार टेल स्ट्राइक के कारण इंडिगो एयरलाइंस पर 30 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना लगाया है और उन्हें डीजीसीए की आवश्यकताओं और ओईएम दिशानिर्देशों के अनुरूप अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में संशोधन करने का भी निर्देश दिया है.
Indigo Airlines experienced four tail strike incidents on A321 aircraft within a span of six months in the year 2023. DGCA carried out a special audit of Indigo Airlines, and reviewed their documentation and procedure on operations, training, engineering and Flight Data… pic.twitter.com/aHUD6eg0YF
— ANI (@ANI) July 28, 2023
डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस का एक विशेष ऑडिट किया और संचालन, प्रशिक्षण, इंजीनियरिंग और उड़ान डेटा निगरानी कार्यक्रम पर उनके दस्तावेज़ीकरण और प्रक्रिया की समीक्षा की. विशेष ऑडिट के दौरान, इंडिगो एयरलाइन के संचालन/प्रशिक्षण प्रक्रियाओं और इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं से संबंधित दस्तावेज़ों में कुछ प्रणालीगत कमियां नजर आई.
नागर विमानन महानिदेशालय ने में एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्धारित समय सीमा के अंदर अपना जवाब देने का निर्देश दिया है.